कवितायें लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कवितायें लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

जिंदगी.....

जिंदगी...

जिंदगी में 
इतनी गफ़लत क्यों है यारों..
चश्मा ढूंढने के लिए
भी एक चश्मा चाहिए.   

ये शाम

ये शाम....

सजे संवरे से
हरियाली से सुसज्जित
इतराते हुए 
ये आवारा से 
जंगली पेड़
बेपरवाह से खेत
मुस्कुराता हुआ नील गगन 
प्रेम से सरोबर ये शाम...
क्यों ना
आओ मिल जाएं हम
सुमन और सुगंध की तरह..

जिंदगी

जिंदगी..

धूप छाँव का खेल है 
ये मासूम जिन्दगी...
जीने वाले, 
आ तू भी दांव लगा ले...

लम्हें

लम्हे..

लम्हो को कभी, 
पकड़ ना सके हम
छोटे छोटे पल, 
कब यादों की किताब बन गए
आज तक समझ ना पाए हम....

जिंदगी

बिखरी  हुई जिंदगियां

काटों ने फूल से कहा
चाहे तूफान आए
या बरसे बारिश
मैं सदैव तुम्हारी 
हिफाजत करता रहूंगा...
मैं इंसान की तरह
इतना स्वार्थी भी नहीं
की तुम्हे अकेला छोड़ दूंगा....
मैं कांटा ही तो क्या
हिफाजत तो तुम्हारी
मैं ही करूंगा
और खटकता रहूंगा
हमेशा से इंसान की आंख में...
😊😊😊😊
कुछ लोग
दुआ देते हैं ऐसे 
जैसे
खुदा के बंदे हों...
😊😊😊😊
धूप छाँव का खेल है 
ये मासूम जिन्दगी...
जीने वाले, 
आ तू भी दांव लगा ले...

मधुशाला

मधुशाला...

ज्ञान की बातें 
बंद हैं किताबों में
और
शीशे की बोतलों में
बंद हैं अनकही दास्तानें
टूटे हुए दिलों की
ख्वाबों की...

होली



होली

होली तो रंगों का त्योहार है
इसमें फागुनी मौसम की बयार है

मिलो हर किसी से गले लगकर 
मन में पवित्रता के रंगों की बहार हो
छोटो को स्नेह से रंग लगाओ
बड़ों को आदर सत्कार से मिलो मिलाओ

ये रंग भरी होली मस्ती से भरपूर होती है
इसमें कीचड़ और फूहड़ता मत मिलाओ
पवित्र मन से खेलो और खिलाओ...


रेल

रेल...

धुंआ उड़ाती
दौड़ी जाती
मंजिल पर पहुंचाती थी
वो कोयले वाली रेल..

लकड़ी  की सीटों वाली 
भीड़ से भरी वो पैसेंजर ट्रैन
छोटी सी प्यारी सी
अप डाउन वाली रेल...

बहुत याद आती है
वो सिटी वाली
कोयले के इंजिन वाली
भारतीय रेल....
🙂😂🙂😂🙂😂

मधुशाला

Life in different shapes...

Beauty on shape...

जिंदगी...

पहले पीते हैं
फिर लड़खड़ाते हैं
मस्ती के इस जाम को ही
जिंदगी कहते है

पिओ और जियो
🙂🙂🙂🙂
Different shades of life.
😂😆😂🙂

धोखा

धोखा...

इस जिंदगी में
जब उजालों ने ही
धोखा दे दिया तो
अब अंधरों से क्या डरना...

सुबह की चाय

सुबह की चाय...

दिल जलाने से क्या होगा जनाब
दो कप चाय बनाइए 
जिंदगी तो एक दरिया है
ढेर सारी परेशानियों का
अपने आप को बचाइये 
चाय पीजिये 
और हमको भी पिलाइये.....

कवि

कवि...

मैं एक कवि हूं
कहो तो सजा दूं तुम्हें 
बिन गहने, कंगन, 
और झुमकों के....

शाम

शाम.....

सतरंगी सूरज
लेता है विदा...
कल फिर आऊंगा
लेकर नई उम्मीद 
तुम्हारे लिए....
😂😂😂😂

नव दिवस



नव दिवस.
...

नया सवेरा
एक नया दिन
फिर से नई आशाएं...
आओ नव दिवस का
हृदय से स्वागत करें........

😊😊😊😊😊😊

यादों के रंग

यादों के रंग...

होली तो साल में
एक बार ही रंगती है
और तुम्हारी यादें
मुझे तो हर रोज रंगती हैं



जीवन में रंग

जीवन में रंग...

आओ कुछ रंग भरें 
इस जीवन  में
क्योंकि
जिंदगी ना मिलेगी दुबारा....
😊😊😊😊😊😊😊


रंग ही रंग


रंग ही रंग..

इधर देखो
उधर देखो
जिधर भी देखो
रंग ही रंग हैं...

ये जिंदगी 
कुछ भी नहीं
रंगों की
कहानी है...
😊😊😊😊😊😊😊
देखो
दोनो चित्रों को
महसूस करो 
इन रंगों का महत्व....
😊😊😊😊😊

दिल और दुश्मनी

दुश्मनी....
क्यों दुश्मनी मोल ले ली मैने 
सेकड़ों से ?
मेरा बेहतरीन होना ही
मेरा गुनाह हो गया 
😀😀😀😀

दिल...
मेरे दिल की नगरी में 
यादों के सुहाने घर बसते हैं ।
ये नगरी यूं ही बसी रहे
आप भी तो इसी में रहते हैं ।।




मधुशाला

मधुशाला..

ये नीरस वीरान सी सड़कें
ये खालीपन जो लाती एकाकीपन
मन में उठती एक ही अभिलाषा
पीने को मिल जाए एक प्याला...

अधरों की आतुरता
हृदय की भाषा
पूछती है बार बार
कहाँ है मधुशाला...

ले आओ साकी
भर भर के प्याला
मदिरा वाला
ना जाने कल
क्या है होने वाला.........

जिंदगी


जिंदगी....

बंगले कितने ही बड़े हो

फ्लैट कितने भी ऊंचे हो
जिंदगी तो नजर आती थी
सिर्फ गांवों में …....

आज वही गलियां गांव की
शहर के भीड़ में खो गईं
फिर भी दिल ढूंढता है
वही गलियां वही घर
जहां उसका बचपन बीता था..

लेकिन वक्त ने बदल दी
वो हर चीज पुरानी
अब तो इंसान भी
दूसरे इंसान के सर पर
नाचने लगा है
बदल गई है 
अब तो तसवीर उसकी...