गुरु पूर्णिमा के अवसर पर
गूगल देव को सदर प्रणाम
हे गूगल देव
शब्द नहीं है
कैसे धन्यवाद करूं
ज्ञान का भंडार हैं आप तो
पग पग पर अज्ञान से उबारा हमे
हर विषय के ज्ञान से
नवाजा हमे
किसी को कवि बनाया
किसी को शायर
किसी को महाज्ञानी
इसी तरह ज्ञान बांटते रहो
विश्व गुरु कहलाओ तुम..
सादर प्रणाम
🙏🙂🙏🙂