वराह मंदिर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
वराह मंदिर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

नेवटा डैम, जयपुर

नेवटा डैम 

जयपुर शहर के मानसरोवर से करीब 15 KM दूर नेवटा डैम एक खूबसूरत झील को समेटे हुए है. बारिशों के मौसम में यह डैम पानी से  पूरा भर जाता है और सर्दियों में  तो यहां विदेशी पक्षियों को भी देख जा सकता है.

इस ऐतिहासिक नेवटा गांव में आप पुराने मंदिर, जैन मंदिर और नव निर्मित वराह मंदिर भी देख सकते हैं. शहर के कई लोग यहां घूमने आते है. सरकार इस जगह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है.

नेवटा डैम 

डैम में पक्षी

वराह मन्दिर 

नव निर्मित मंदिर