सुबह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सुबह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सुबह


सुबह 
आशाओं की एक किरण
तो शाम 
जुदाई का नाम है.
और रात 
तन्हाई है
ए जिन्दगी
तूने की बहुत बेवफाई है.................

सुबह

सुबह....

प्रथम किरणें सूरज की 
मिटाती अंधकार हैं
फूल मुस्कुराते हैं
चिड़ियायें चहचहाती हैं....

अलबेली धरा पर
ठंडी बयार मस्तानी
नई ताज़गी पेड़ों पर
हरियाली भी गुनगुनाती है...

उठो आलस छोड़ो
मेहनत करो जी जान से
नव दिवस
ये सुअवसर लाया है
🙂🙂🙂