चुटकले लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चुटकले लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

हंसिकाएं

हंसिकाएं......

बहुत सी ज्ञान की बातें करने वाले 
और स्टेटस डालने वाले, 
उतने ही अच्छे भी बन जाएं तो 
इस पृथ्वी पर राम राज्य आ सकता है
😀😀😀😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃

उसने पूछा, 
मनपसंद धुन कौनसी है तुम्हारी 
मैनें हँस कर कहा, 
पगली धड़कन तुम्हारी ....
🙂🙂🙂🙂😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃🌞🌞

भारतीयों को स्वदेशी वस्तुओं का ही इस्तेमाल करना चाहिए और स्वस्थ रहने के लिए पैदल या साइकिल चलाना चाहिए. 
इतना भाषण झाड़कर बाबा हिंदुस्तानी विदेशी कार मै बैठकर अपने 5 स्टार आश्रम को चले गये..
🙂🙂🙂🙂🙂😃🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂😃🙂

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर लगा स्लोगन...
अगर आपका कोई फैन नहीं है तो यहाँ से ले जाइए
😊☺️😊☺️😃😃😃😃🔆🔆🔆🔆🌞🌞🌞🌞

बिजली की दुकान वाला कहता है...
आपके दिमाग की बत्ती भले ही जले या ना जले,परंतु हमारा बल्ब ज़रूर जलेगा
 ☺️🤣☺️😃😃😃😃😃😃🔆🔆🔆🔆🔆🙂🙂🙂

सैलून वाला कहता है....
हम दिल का बोझ तो नहीं पर सिर का बोझ जरूर हल्का कर सकते हैं 
☺️🤣😊🌞🌞🌞🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂

महिलाओं कि चिंता- किट्टी में कौनसी ड्रेस सबसे अच्छी लगेगी .... 😡😡😡😡😡
पुरुषों कि चिंता : BJP तीन स्टेट में जीत गई ; अब कांग्रेस का क्या होगा: महंगाई, राफेल, पैट्रोल के दाम.....
उफ ... और कदम बॉटल की ओर                              
😅😂😀😂😅😜😛😊😃😃😃😃😃😃😃😃😃

एक रेस्टोरेंट वाला कहता है
हमारे यहाँ घऱ जैसा खाना नहीं मिलता, लेकिन आप निश्चिंत होकर अंदर पधारें और खाने का आनंद लें
😁🙂😀😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃🔆😃

चाय वाला कहता है...
मैं भले ही साधारण हूँ, पर चाय स्पेशल बनाता हूँ..
😊😊😊🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🔆🔆🔆🔆😃

बीवी : जो आदमी रोज शराब पीकर आये उसके लिए मेरे मन में कोई हमदर्दी नहीं है ....                           
पति : जिसे रोज शराब मिल जाये , उसे तुम्हारी हमदर्दी की जरुरत ही नहीं है ...                                      
😅😂😀😂😅😜😛😊😃😃🙂😃😃😃😃😃

इसी तरह हंसते हंसाते रहिए



चुटकले


चुटकले

मित्रो गर्मी आ गई है, अपना ख्याल रखना! पानी ज्यादा पीना, खाना कम खाना
सबसे ज़रूरी  बात ये है की सर को ढक के रखना क्योंकि भूसे में आग जल्दी लगती है
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀

लड़का: तुम्हारी उम्र क्या है?
लड़की: 20 साल
लड़का: तुमने तो 5 साल पहले भी यही बताई थी
लड़की: देखा तुमने हम लड़कियां जुबान की कितनी पक्की होती हैं
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀🌞😀

वकील: तलाक करवाने के 50,000/- रूपये लगेंगे
पति: पागल हो क्या? पंडित जी ने 1,100/- रूपये में शादी करवाई थी
वकील: मैडम जी देख लिया ना सस्ते काम का नतीजा
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀

पिता: बेटा तेरे परिणाम का क्या हुआ?
बेटा: डाक्टर साहिब का बेटा फेल हो गया, हेड मास्टर का बेटा भी फेल हो गया और सरपंच का बेटा भी फेल हो गया!
पिता: तेरा क्या परिणाम आया?
बेटा: तुम क्या डी.सी. लगे हो, तुम्हारा बेटा भी फेल हो गया
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀

एक अखबार ने अपने सर्वे में लिखा: 50% बीवियां बेवकूफ होती हैं
बीवियों ने जबर्दस्त विरोध किया!
अखबार ने अपने अगले सर्वे में कहा: 50% बीवियां समझदार होती है
तब जा कर बीवियां खामोश हुई
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀

चुटकले

चुटकले...

एक दिन पत्नी ने अपने पति का मोबाइल चेक किया तो उसने आंखे फाड़ते हुए देखा की कुछ इस तरह नाम सेव थे... 
आंखों का इलाज
दिल का इलाज
पत्नी को गुस्सा आया और उसने अपना नाम जानने के लिए नंबर डायल किया, तो उसमें लिखा आया
"ला-इलाज"
☺️☺️

अंग्रेजी के अलावा हिंदी में भी कुछ शब्द  शांत (Silent)होते हैं. जैसे की अगर आपने ध्यान दिया हो तो… ,
जब दुकानदार भाव करते समय आपसे कहता है कि 
“सर आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे” तो इसमें..
“चूना” शब्द Silent होता है.
🌞☺️