विश्व व्हिस्की दिवस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विश्व व्हिस्की दिवस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

विश्व व्हिस्की दिवस

World Whiskey Day


विश्व व्हिस्की दिवस

विश्व व्हिस्की दिवस हर वर्ष तृतीय शनिवार को मनाया जाता है, इस वर्ष यह दिवस 18 मई 2024 शनिवार को मनाया गया है.

इस विशेष अवसर पर व्हिस्की प्रेमी अपनी मनपसंद व्हिस्की को पीने पिलाने और व्हिस्की संबंधित कार्यक्रमों और समारोहों में भाग लेते हैं.

आप भी विश्व व्हिस्की दिवस पर अपने मित्रों के साथ कोई भी व्हिस्की की एक बोतल को प्यार से खोलें और मनपसंद चखने के साथ इस दिवस को खूब एंजॉय करें. लेकिन लुढ़के नहीं बस जिम्मेदारी से पीएं..

Happy World Whiskey Day.

😁😁😁😁😁☀️😁