मैं और मेरी पुस्तकें
आज विश्व पुस्तक दिवस है.. यूनेस्को ने पहला विश्व पुस्तक दिवस 23 अप्रैल 1995 को मनाया था. यह दिवस महान लेखकों की याद में मनाया जाता है.
किताबे बहुत अच्छी होती है, आपके घर की मिनी लाइब्रेरी किसी तिजोरी से कम नहीं है जिसमें असीम ज्ञान का भंडार भरा होता है.
मुझे बिना किताबों का कमरा ऐसा लगता है जैसे शरीर से आत्मा गायब है.
जो अपनी भावनाओं को एकत्र कर कविता कहानी या लेख लिखते है उनकी आत्मा सदियों तक इस जमीन में जिंदा रहती हैं.
अच्छी वाइन, अच्छा जीवन साथी, अच्छे मित्र, अच्छी किताबें और साफ़ अंतःकरण : वाले व्यक्ति अगर आपके पास हैं तो आपका जीवन एक आदर्श जीवन है.
बदलते युग में ऑडियो किताबें, ई बुक्स और अन्य डिजिटल पत्रिकाएं कितनी भी हो लेकिन किताबों की महक कभी भी खत्म नहीं होगी .
खेत हो, खालियान हो या नदी का किनारा... आप कभी तन्हा हो ही नहीं सकते जब किताबे आपके साथ हों..
मैं अच्छी किताबों पर 100 प्रतिशत भरोसा करता हूं.. क्योंकि किताबें ; मित्रों में सबसे शांत और स्थिर हैं ; सबसे सुलभ और बुद्धिमान हैं, और धैर्यवान भी हैं.
आओ प्राण करें की रोज कम से कम एक पृष्ठ रोज पढ़ेंगे और उस पर मनन भी करेंगे..