विश्व फोटोग्राफी दिवस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विश्व फोटोग्राफी दिवस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

विश्व फोटोग्राफी दिवस

World Photography Day

आज World Photography Day है और आपको मालूम ही है की तस्वीरें हमारे जीवन में कितना महत्व रखती है. आज भी जब हम पुराने फोटोज़ देखते हैं तो अतीत की यादों में खो जाते है. इतना ही नहीं हम आज के यादगार पलों को भी भविष्य के लिए कैद कर लेना चाहते हैं.

आज हम देखते हैं की जब बढ़िया से बढ़िया मोबाईल आए है तब से हर व्यक्ति को फोटोग्राफी का शौक हो गया है. रील, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफार्म ने सबको अपना अपना फ़ोटोग्राफी का जौहर दिखाने का मौका भी दिया है.

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आप भी फोटोग्राफी का आनंद लीजिए..

मेरे द्वारा लिए गए कुछ साधारण मोबाइल शॉट्स बिना किसी एडिट के.

1. नीला आसमां सो गया....

2. माता और पुत्र का निश्छल प्रेम

3. वो शाम कुछ अजीब थी

4. ये शाम मस्तानी

5. नदिया चले, चले रे धारा तुझको चलना होगा

6. दम ले ले घड़ी भर ये छैंया पाएगा कहां


# gkkidiary.blogspot.com