पन्ना मीणा कुण्ड जयपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पन्ना मीणा कुण्ड जयपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

पन्ना मीणा कुंड जयपुर

पन्ना मीणा  कुण्ड


जयपुर शहर में  आमेर महल के पास  1300 वर्ष पुरानी और करीब 200 फीट गहरी और करीब 1800 सीढ़ियों वाली ये अति सुन्दर बावड़ी देखकर देशी बिदेशी सैलानी रोमांचित हो जाते हैं। इस पन्ना मीणा की बावड़ी का इतिहास राजस्थान की मीणा जाती से सम्बंधित है. कहा जाता है की राजपूत शासन से पहले आमेर में मीणाओं का राज था और  मीणा शासक हमेशा शस्त्र धारण करके रहते थे। इस वजह से उनको मारना और उनपर विजय प्राप्त करना आसान नहीं था। कहते हैं  मीणा शासक वर्ष में एक बार दीवाली के दिन इस कुंड में स्नान करके शस्त्र को अपने से दूर रख, अपने पितरों को जल अर्पण करते थे और सामने स्थित शिव मंदिर में पूजा करते थे।


कहते हैं की एक बार राजपूतों को इसकी भनक लग गई . राजपूतो को इस राज़ की भनक लग गई फिर राजपूत और मीणा समुदाय की लड़ाई में मीणों के राजा पन्ना मीणा का वध हो गया और आमेर में राजपूतों का शासन हो गया। उन्ही पन्ना मीणा की याद में यह कुंड  प्रसिद्ध है .


पन्ना मीणा कुंड, आमेर जयपुर 

पन्ना मीणा कुण्ड के आस पास बहुत से पुराने दर्शनीय मंदिर भी हैं जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं.