रावतभाटा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रावतभाटा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रावतभाटा




रावतभाटा 
जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)
अगस्त 2023

रावतभाटा एक छोटा सा कस्बा है जो कोटा शहर से करीब 50 किमी दूर है यहां पर न्यूक्लियर पावर स्टेशन, राणा प्रताप सागर बांध और चंबल नदी है. यहां इसी चंबल नदी से पन बिजली भी बनाई जाती है.

पर्यटन की दृष्टि से रावतभाटा राजस्थान की वो अनछुई जगह है जहां पुराने मंदिर, घने जंगल, नदियां, पहाड़ियां और वन्य जीवों से घिरा भेंसरोडगढ़ अभ्यायारण  देखने को मिलता है कहने का मतलब यह है की यह जगह एक परफेक्ट टूरिस्ट स्पॉट है जहां आप यात्रा के साथ साथ  प्रकृति का सानिध्य भी पा सकते हैं.

रावतभाटा में आप चूलिया फॉल्स, बारोली प्राचीन शिव मंदिर, दूध तलाई, पाड़ाझार महादेव, भेंसरोडगढ़ अभयारण्य, राणा प्रताब सागर डैम, RPS गार्डन और घने जंगलाे का आनंद ले सकते हैं.

यहां अपने वाहन से कभी भी जाया जा सकता है लेकिन बारिश के मौसम में यहां की सुंदरता देखते ही बनती है, 

चम्बल नदी

राणा प्रताप सागर

भेंसरोडगढ अभयारण्य 


सूर्यास्त का दृश्य


दूध तलाई


RPS गार्डन