lansdown लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
lansdown लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

कविताएं

लैंसडाउन (उत्तराखंड)
और
मेरी कविताएं

मई 2019
लैंसडौन : उत्तरांचल की खूबसूरत जगहों में से एक है, यदि जीवन में सुकून से एकांत पल बीताने हो तो लैंसडौन बहुत ही खूबसूरत और प्यारी जगह है...

छावनी क्षेत्र होने के कारण  यहां साफ सफाई और पर्यटन कि जगहों का पूरा ध्यान रखा जाता है.. बाजार एक ही है..  भुल्ला ताल, आर्मी म्यूजियम, चर्च इत्यादि देखने लायक जगह है.. आस पास तड़केश्वरजी का मंदिर है ... कोटद्वार में सिद्धबली हनुमानजी का मंदिर नदी के किनारे बहुत ही सुंदर है..

संलग्न चित्र सूर्योदय का है जो टिप इन टॉप से लिया है साथ में सरकारी रिसोर्ट "टिप इन टॉप" है जहां से प्राकर्तिक दृश्यों का आनंद लिया जा सकता है...

आओ कुछ पल बिताएं
इन फूलों के साये में
क्योकि
अपनी तो यारी है
इन फूलों से....
😃😃😊🥰🥰🥰🥰🥰🎉🥳🎉🎉


फिर सूरज ले आया 
एक नई आस
कहने लगा
जीवन व्यर्थ ना गवायें
मेरी तरह
इस जग को चमकाएं....
🥰🥰🥳🥳🍧🍧😍😍😍🌞🌞


कुछ पल बिता लें 
इन फूलों के साये में
क्योंकि यारी है फूलों से 
हमारी तो यारी है
😍😍😍😍😍😍🍧🍧🍧🍧🌞🌞


सूखी नदिया
सूखा पेड़
मिलकर रोने लगे
ये पानी क्यों रूठा
😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😭😊😭


ये कलियुग है
मौसम की तरह
लोग भी यहां 
पल पल बदल रहे हैं...
😍😍😍😍🙏🙏🙏🌞🌞🍧🍧

ए मेरे दिल कहीं और चल
गम की दुनिया से जी भर गया
ढूंड ले अब कोई घर नया.....
फिल्म : दाग : 1952
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🍷🍷
लैंसडौन (उत्तराखंड)


GMVN का टिप इन टॉप रिजॉर्ट्स