होली तो साल में
एक बार ही रंगती है
और तुम्हारी यादें तो
मुझे हर रोज रंग जाती हैं...
चलो होली खेलते हैं..
तुम वहां
आसमान रंगों
हम यहां
जमीन को रंगते है
चलो होली खेलते हैं
प्रिय मित्रों, यह मेरा व्यक्तिगत ब्लॉग है और इसमे प्रस्तुत किए गए विचार और सभी रचनायें मेरी अपनी हैं . हो सकता है आप मेरे विचारों से सहमत ना हों फिर भी मैं आप सभी मित्रों का अपने ब्लॉग में स्वागत करता हूँ और आशा करता हूँ कि आप सब अपने कमेंट्स के माध्यम से मेरा मार्गदर्शन करेंगे. मित्रो कमेंट्स जरूर करें