डायलॉग्स लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
डायलॉग्स लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

यादें

यादें.....

मेरे अमावस से
तन्हा जीवन में
फिर से आजाओ
पूनम का चाँद बनके...
😊😊😊😊😊😀😀😀😃😃😃😃😃😃😃😃😃


मज़ा तो 
जोड़ने में हैं 
तौड़ने में तो 
सभी लगे रह्ते हैं .....
😎😎😎🙂🙂😀😀😃😃🙂🙂😀🙂🙂🙂🙂🙂


वो पीते हैं, 
फिर भी निगाहें दुरस्त रखते हैं
कुछ ऐसे भी होते हैं, 
जो बिन पिए ही नस्तर चुभोते हैं.....
😃😃😀😀🙂😀😃😀🙂😀😀😃😃😃😃😊


फिल्मी डायलॉग्स

बाबू मोशाय 
ज़िंदगी बड़ी होनी चाहिए 
लंबी नहीं......
😊फिल्म: आनंद😊

पुष्पा, 
मुझसे यह आँसू नहीं देखे जाते 
आई हेट टियर्स ......
😃फिल्म: अमर प्रेम😀

दूसरो की दौलत के पंख 
लोगों को घरों से दूर ले जाते है  
और यह पंख जिन्हे लग जाते है  
वो वापिस घर लौटकर कभी नही आते...
😊फिल्म: सौतन😊

किसी का फ़ायदा, 
किसी का नुकसान 
किसी का नुकसान 
किसी का फ़ायदा  
इसी का नाम दुनिया है....
😊फिल्म: अवतार😃

अपने यहाँ की मिट्टी की खुश्बू है ना 
वो तो अजनबी लोगो की साँसों में भी 
संस्कार भर देती है......
😃फिल्म: पूरब और पश्चिम😊

ज़िंदगी एक पहेली है
कभी दुश्मन, कभी सहेली है.....
😃फिल्म: मैदान-ए-ज़ंग😃

विश्वास तो एक ऐसा बंधन है 
जो एक इंसान को 
दूसरे इंसान के करीब लता है...
😃फिल्म: उपकार😃

जाओ पहले उस आदमी का साइन ले के आओ जिसने मेरा बाप को चोर कहा था; 
पहले उस आदमी का साइन ले के आओ जिसने मेरी मा को गली देके नौकरी से निकल दिया था; 
पहले उस आदमी का साइन ले के आओ जिसने मेरे हाथ पे ये लिख दिया था..ये.. 
उसके बाद, उसके बाद, मेरे भाई, तुम जहाँ कहोगे मैं वहाँ साइन कर दूँगा......
😊फिल्म: दीवार😃

सही बात को 
सही वक़्त पे किया जाए 
तो उसका मज़ा ही कुछ और है, 
और मैं सही वक़्त का इंतेज़ार करता हूँ...
😃फिल्म: त्रिशूल😃