फिल्मी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
फिल्मी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

यादें

यादें.....

मेरे अमावस से
तन्हा जीवन में
फिर से आजाओ
पूनम का चाँद बनके...
😊😊😊😊😊😀😀😀😃😃😃😃😃😃😃😃😃


मज़ा तो 
जोड़ने में हैं 
तौड़ने में तो 
सभी लगे रह्ते हैं .....
😎😎😎🙂🙂😀😀😃😃🙂🙂😀🙂🙂🙂🙂🙂


वो पीते हैं, 
फिर भी निगाहें दुरस्त रखते हैं
कुछ ऐसे भी होते हैं, 
जो बिन पिए ही नस्तर चुभोते हैं.....
😃😃😀😀🙂😀😃😀🙂😀😀😃😃😃😃😊


फिल्मी डायलॉग्स

बाबू मोशाय 
ज़िंदगी बड़ी होनी चाहिए 
लंबी नहीं......
😊फिल्म: आनंद😊

पुष्पा, 
मुझसे यह आँसू नहीं देखे जाते 
आई हेट टियर्स ......
😃फिल्म: अमर प्रेम😀

दूसरो की दौलत के पंख 
लोगों को घरों से दूर ले जाते है  
और यह पंख जिन्हे लग जाते है  
वो वापिस घर लौटकर कभी नही आते...
😊फिल्म: सौतन😊

किसी का फ़ायदा, 
किसी का नुकसान 
किसी का नुकसान 
किसी का फ़ायदा  
इसी का नाम दुनिया है....
😊फिल्म: अवतार😃

अपने यहाँ की मिट्टी की खुश्बू है ना 
वो तो अजनबी लोगो की साँसों में भी 
संस्कार भर देती है......
😃फिल्म: पूरब और पश्चिम😊

ज़िंदगी एक पहेली है
कभी दुश्मन, कभी सहेली है.....
😃फिल्म: मैदान-ए-ज़ंग😃

विश्वास तो एक ऐसा बंधन है 
जो एक इंसान को 
दूसरे इंसान के करीब लता है...
😃फिल्म: उपकार😃

जाओ पहले उस आदमी का साइन ले के आओ जिसने मेरा बाप को चोर कहा था; 
पहले उस आदमी का साइन ले के आओ जिसने मेरी मा को गली देके नौकरी से निकल दिया था; 
पहले उस आदमी का साइन ले के आओ जिसने मेरे हाथ पे ये लिख दिया था..ये.. 
उसके बाद, उसके बाद, मेरे भाई, तुम जहाँ कहोगे मैं वहाँ साइन कर दूँगा......
😊फिल्म: दीवार😃

सही बात को 
सही वक़्त पे किया जाए 
तो उसका मज़ा ही कुछ और है, 
और मैं सही वक़्त का इंतेज़ार करता हूँ...
😃फिल्म: त्रिशूल😃


किशोर कुमार

चित्र : गूगल से साभार 

किशोर कुमार :  4 अगस्त

हमारे भारतीय सुप्रसिद्ध गायक स्व. श्री किशोर कुमार का आज जन्मदिन है, किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को खंडवा (MP) में हुआ था. किशोर दा को कौन नहीं जानता उनकी आवाज का जादू आज भी कायम है और युगों युगों तक रहेगा.

किशोर दा हिंदी सिनेमा में अपनी सुरीली आवाज़ ही नहीं अपनी मनमौजी अदाओं के लिये भी जाने जाते हैं, उन्होने अपने जीवनकाल में तरह तरह के बहुत ही सुन्दर गीत गाये हैँ जो आज भी छोटे बड़े सभी की जुबां पर रहते हैं ...

आज उनके जन्मदिवस पर, उनके गाये कुछ पसंदीदा गीत जो मुझे भी बहुत पसन्द है आप भी आनंद लें...

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ रीत जगत की ऐसी है, हर एक सुबह की शाम हुई
तू कौन है, तेरा नाम है क्या, सीता भी यहाँ बदनाम हुई
फिर क्यूँ संसार बातों से, भीग गये तेरे नयना
कुछ तो लोग..... (फिल्म : अमरप्रेम)

किशोर कुमार के अन्य सर्वश्रेष्ठ हिट गीत
1. मेरे सपनों की रानी (आराधना)
2. चला जाता हूं (मेरे जीवन साथी)
3. दिलबर मेरे कब तक मुझे (सत्ते पे सत्ता)
4. ओ मेरे दिल के चैन (मेरे जीवन साथी)
5. पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले (जॉनी मेरा नाम)
6. दिये जलते हैं (नमक हराम)
7. ये शाम मस्तानी (कटी पतंग)
8. मेरे मेहबूब कयामत होगी (मिस्टर एक्स इन बॉम्बे)
9. कह दू तुम्हें या चुप रहू (दीवार)
10. एक अजनबी हसीना से (अजनबी)
11. रूप तेरा मस्ताना (आराधना)
12. प्यार दीवाना होता है (कटी पतंग)
13. एक लड़की भीगी भागी सी (चलती का नाम गाड़ी)
14. आने वाला पल जाने वाला है (गोलमाल)
15. ओ हंसिनी (जहरीला इंसान)
16. मेरे सामने वाली खिड़की में (पड़ोसन)
17. नीले नीले अम्बर पर (कलाकार)
18. तेरे जैसा यार कहाँ (याराना)
19. ऐसे ना मुझे तुम देखो (डार्लिंग डार्लिंग)
20. रिम झिम गिरे सावन (मंज़िल)
21. तुम बिन जौन कहा (प्यार का मौसम)
22. अरे दीवानों मुझे पहचानो (डॉन)
23. मेरे नैना सावन भादों (महबूबा)
24. मुसाफिर हूं यारों (परिचय)
25. फूलों के रंग से (प्रेम पुजारी)
26. जिंदगी के सफर में (आप की कसम)
27. ये क्या हुआ (अमर प्रेम)
28. अपनी तो जैसे तैसे (लावारिस)
29. दिल क्या करे (जूली)
30. कोई होता जिसको अपना (मेरे अपने)
31. रुक जाना नहीं तू कहीं हार के (इम्तिहान)
32. चल चल चल मेरे साथी (हाथी मेरे साथी)
33. तेरे बिना जिंदगी से (आंधी)
34. एक चतुर नार (पड़ोसन)
35. रुक जाना ओ जाना (वारंट)
36. आप की आँखों में कुछ (घर)
37. ये जीवन है (पिया का घर)
38. मिलिए ना मिला रे मन का (अभिमान)
39. छूकर मेरे मन को (याराना)
40. कोई हसीना जब रूठ जाती है (शोले)
41. आके सीधी लगी दिल पे (हाफ टिकट)
42. दीवाना लेके आया है (मेरे जीवन साथी)
43. मैं शायर बदनाम (नमन हराम)
44. रात कली एक ख्वाब में (बुद्ध मिल गया)
45. फूलों का तारों का (हरे राम हरे कृष्णा)
46. एक हसीना थी (कर्ज)
47. गाता रहे मेरा दिल (गाइड)
48. तेरे चेहरे में वो जादू है (धर्मात्मा)
49. कांची रे कांची रे (हरे राम हरे कृष्णा)
50. देखा ना हाय रे (बॉम्बे टू गोवा)

किशोर दा आज भी हमारे दिल में बसे हैं, उनको तहे दिल से नमन..

चित्र : गूगल से साभार
gkkidiary.blogspot.com

कविताऐं

नाराज़गी का हक तो
उसी को होता है
जो शिद्दत से 
तुम्हे प्यार करे ...
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃


कोई दे दे पंख मुझे
परिंदा बन उड़ना चाहता हूँ
मंज़िल नहीं ये जमीं मेरी
आसमान छूना चाहता हूँ...

🙂🙂🙂🙂🙂🍅🍅🍅🍅🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂

चाँद को 
क्यों ग्रहण लग गया...
ज़माने से पूछो 
अगर जमाना बता न पाए तो 
हम से पूछो,.......
😃😃😃😃😃😃🤥🤥🤥🤥🤥🤥🤥🤥🤥

जिंदगी एक सफर....

जिंदगी एक सफर.... 

प्रसिद्ध गायक मुकेश जी के  गीत ... जो जिंदगी के सफर की दास्तान कहते हैं... 
एक गीतों भारी दास्तान

शादी से पहले..
"चाँद सी मेहबूबा हो मेरी 
ऐसा कब मैंने सोचा था,
हाँ तुम बिल्कुल वैसी हो 
जैसा मैंने सोचा था" 


शादी के बाद ...
"कभी कभी मेरे दिल में 
ख्याल आता है 
कि जैसे तुमको बनाया गया है 
मेरे लिए"

जिंदगी के सफर में......
"एक प्यार का नगमा है ,
मौजो की कहानी है 
जिंदगी और कुछ भी नही 
तेरी मेरी कहानी है"

फिर एक दिन.......
"दुनिया बनाने वाले 
क्या तेरे दिल मे समाई, 
तूने काहेको दुनिया बनाई ,
तुने काहे को दुनिया बनाई"


जब बुढ़ापा घेरने लगे...
"मैं पल दो पल का शायर हूँ 
पल दो पल मेरी कहानी है 
पल दो पल मेरी हस्ती है 
पल दो मेरी जवानी है"
   
 
और फिर एक दिन...
इक दिन बिक जाएगा, 
माटी के मोल
जग में रह जाएंगे 
प्यारे तेरे बोल...
😊😊😊😊