बच्चों की सुरक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बच्चों की सुरक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

चेतावनी

प्रिय पेरेंट्स 

इस चेतावनी को एक बार जरुर पढ़िए, ये बातें लड़का और लड़की दोनों पर लागू होते हैं

आप नौकरीपेशा, पेशेवर हों या व्यापारी समय निकालकर निम्न बातों को गंभीरता से लें की आपके बच्चे :

1.कोचिंग, स्कूल और कॉलेज ही जा रहे है ना

2.मोबाइल छुपा के तो नहीं रखते हैं और उसमें पासवर्ड तो नहीं डाल रखा है, चेक करते रहें.

3.फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि पर भी नजर रखें और अकाउंट चेक करते रहें.

4.घंटों अकेले अपने कमरे में या अपने दोस्तों के साथ तो समय नहीं बिता रहे है

5. प्रोजेक्ट है, प्रोजेक्ट है कहकर दोस्तों के घर बार बार तो नहीं जा रहे हैं, ये प्रोजेक्ट और असाइनमेंट को seriously लें. 

6. अगर आपकी बेटी या बेटा स्कूल की कोई बात या सच्चाई आपको बताएं तो इस बात को गंभीरतापूर्वक सुनें ना कि गुस्सा हों और अपने बच्चों को भी चेक करते रहें. समय समय पर उनसे पूछते भी रहें. 

ध्यान रहे आपको स्कूल ही नहीं अपने घर के आसपास के लोगों पर भी नज़र रखें. 

7. कपडे और पहनावा मर्यादा में ही हों, आधुनिकता के नाम पर नंगापन वाले फैशन को बढ़ावा ना दें. विचारों से भी आधुनिक बना जा सकता है.

8. देर रात तक पढ़ाई के बहाने चैट करने के लिए फोन का इस्तेमाल तो नही किया जा रहा है

9. अगर बेटा/बेटी कंही बाहर हॉस्टल मे रहते है तो कभी कभी बिना बताए अचानक मिलने पहुच जाए

10. बेटा / बेटी के मित्र और सहेलियो से फीडबैक लेते रहें

11.एक्स्ट्रा क्लास का बहाना खतरनाक है इस पर विशेष ध्यान दें और सतर्क रहें

12. लव जिहाद जैसी घटनाओं से समय समय पर अवगत कराते रहें.

13. बेटा/बेटी के दोस्त और सहेलिया कौन है उनका व्यवहार चरित्र और चाल चलन कैसा है इसपर विशेष नजर रखें। 

14.घर के सभी तीज त्यौहारो पूजा-पाठ एक धार्मिक कार्यो मे बच्चों को जरूर शामिल करें।

15. आत्मरक्षा के लिए उन्हें प्रेरित करें. जूडो और मिर्ची पाउडर जैसी चीजों से अवगत कराएं.

अपने बच्चों को जरूर पढाएँ और आजादी भी दें मगर इतनी भी नहीं की वे गलत संगत में पड़ कर जान से हाथ धो बैठे या समाज में आपका नाम खराब करें. 

याद रहे आपकी सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है अन्यथा ये एक ऐसी उम्र होती है जिसमे बच्चे जल्दी ही बहक जाते हैं.

धन्यवाद

नोट : इसे अपने लोगों को फॉरवर्ड भी करें.