कृष्ण उपदेश...
देवकी परमानन्दं कृष्ण वन्दे जगतगुरु"
अर्थात वासुदेव जी के पुत्र देवो के देव कंस और चाणूर को मारने वाले, देवकी को अपार आनंद देने वाले भगवान श्री कृष्ण आप इस विश्व के सबसे बड़े और श्रेष्ठ जगत गुरु हो....
श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता ज्ञान देते हुए कहा था की
"न तो तो ऐसा ही था की किसी काल में तुम और मैं नहीं थे और ये सब योद्धा नहीं थे, पहले भी ये सब मेरे हाथो मारे जा चुके है और तुम नहीं भी मारोगे तो भी उनकी मृत्यु निश्चित है"
गीता के अठारह अध्यायों में भगवान श्री कृष्ण ने ऐसे ही गूढ़ रहस्य अर्जुन को बताये जो उनके सिवा कोई और नहीं जानता था इसीलिए उन्हें जगत गुरु कहा जाता है..
जय श्री कृष्णा
🙏🌹🙏