दिल्ली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
दिल्ली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

दिल्ली





जून  2023
हौज खास डियर पार्क, नई दिल्ली

दिल्ली में बहुत से खूबसूरत पार्क हैं कुछ नए बनाए गए हैं तो कुछ बहुत पुराने भी हैं. ऐसा ही एक पार्क है जो आईआईटी दिल्ली के पास और हौज खास मेट्रो स्टेशन के नजदीक है जहां आप निशुल्क प्रवेश कर सकते है.   

हौज खास डियर पार्क भी बहुत पुराना है लेकिन आज भी हरियाली से भरपूर और सुकून दायक है. करीब 60 एकड़ में फैला ये पार्क दिल्ली की भीड़ भरी जिंदगी में प्रकृति की समीपता का अनुभव कराता है इसी पार्क के अंदर एक झील भी है जिसे हौज खास झील कहते हैं, जिसका निर्माण खिलजी वंश के अलाउद्दीन खिलजी ने 1295 ई. में करवाया था इसके निर्माण का उद्देश्य आस पास के गांवों में पानी उपलब्ध कराना था. 

हौज खास डियर पार्क के अंदर हिरणों के स्वछंद विचरण के लिए एक बहुत बड़ा कवर्ड एरिया बनाया गया है जहां आप विभिन्न प्रजातियों के हिरणों को खेलते, कूदते और शोर मचाने हुए देख सकते हो. यहां की एक खास बात ये भी है की यहां झील के पास ही बड़े बड़े पेड़ों पर हजारों उल्टे लटके हुए और शोर मचाते हुए चमगादड़ भी दिखाई देते हैं और इतना ही नहीं इस झील में आप स्वछंद तैरती हुई ढेर सारी बतखें भी देख सकते हो. दिल्ली सरकार ने यहां एक ओपन जिम भी बनाया हुआ है और बैठने के लिए सुंदर मचान भी बनाये हैं

हौज खास पार्क के आस पास अलग अलग हिस्सों में आप रोज गार्डन, फाडंटेन और डिस्ट्रिक पार्क कुछ एतिहासिक ईमारतें और पास ही हौज ख्रास कला बाजार, रेस्टोरेंट और शॉपिंग का भी आनंद ले सकते हो.

डियर पार्क के पास ही हौज खास गांव के अंदर सरकार द्वारा संरक्षित मुगलकालीन शैली में बने मकबरों और उनपर उकेरी गई मुगल शैली कला को भी अनुभव कर सकते हैं, यहां से हौज खास झील बहुत ही सुंदर नज़र आती है. 
उम्मीद है यह पार्क आप को इतिहास के साथ साथ प्रकृति का आनंद भी अनुभव कराएगा...

झील में बतखें


स्वछंद विचरण करते हिरण


सरकार द्वारा स्थापित जिम 


हौज खास झील



दिल्ली की यादें

दिल्ली की यादें
पुरानी यादों के साथ
खिलते थे दिल कभी यहां...
😊😊😊😊


पुराना किला... दिल्ली.........
कहा जाता है की ये मुगलकालीन किला, पहले पांडवों की नगरी इंद्रप्रस्थ हुआ करती थी।


नई दिल्ली 
तीन मूर्ति, बोट क्लब, दिल्ली हाट, इंडिया गेट, मेट्रो और पुराना किला
☺️☺️☺️



कनॉट प्लेस
दिल्ली का दिल और धड़कन..
कनाट प्लेस, बाराखंबा रोड़, राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट का खूबसूरत नजारा...
☺️☺️☺️☺️😊😊


मिलते हैं दिल यहां
मिल के बिछड़ जाने को
😀😀😀😀😀