यह आमेर ( जयपुर ) का किला है। जयपुर से पहले कछवाहा वंस की राजधानी आमेर ही थी . राजा मानसिंह जी ने साल १५९२ में इसका निर्माण शुरू किया था। आमेर कला का एक सुंदर नमूना है। यहाँ पर बहुत सी फिल्मों की शूटिंग होती है। ।
जयपुर देखने वालों को आमेर जरुर देखना चहिये। आमेर से आप पुरे जयपुर का नजारा भी देख सकते हैं।
जीके इंडियन