गलताजी - जयपुर
गलताजी जयपुर शहर की पवित्र धर्मस्थली है . जयपुर शहर से 10-12 किलोमीटर दुरी पर बना गलता मंदिर अरावली पहाड़ियों से घिरा है . गलता जी में पुरे वर्ष श्रद्धालू दर्शन व् स्नान को आते हैं लेकिन सावन में गलता जी अपना अलग महत्व रखता है। बहुत से श्रद्धालू कावडिए़ यहां जल भरने के लिए पहुंचते हैं क्योंकि गलता कुंड का पानी बहुत ही पवित्र माना जाता है।
कहते हैं कि संत गालव ऋषि ने अपनी पूरी जिंदगी इसी स्थान पर तपस्या की थी। जिससे खुश होकर भगवान ने उन्हें वरदान दिया कि वे जिस स्थान पर बैठे हैं वो हमेशा पूजी जाएगी। साथ ही यहां का पानी पवित्र होगा। ऋषि गालव के सम्मान में यहां एक मंदिर बनवाया गया। जिसका नामकरण भी गालव के नाम पर किया गया। जो गालव से गलता बना है । कहते हैं कि गलता कुंड में स्नान करने से ही आपके सारे पाप धुल जाते हैं।
कहते हैं इस मंदिर की स्थापना 18वीं शताब्दी में राजा मानसिंह के राज में की गई थी. अरावली पहाड़ियों से घिरा यह मंदिर गुलाबी रंग से बना है और इस मंदिर परिसर में दो कुंड बने हुए हैं। एक मरदाना और एक जानना यहाँ सावन के दिनों में आसपास के जिले के लोग बड़ी संख्या में स्नान करने पहुंचते हैं। गलत जी मंदिर परिसर में बहुत से मंदिर हैं जिनमे प्रमुख ब्रह्मा मंदिर भी है. यहाँ बहुत से बन्दर भी हैं इस लिए इसे विदेशी मंकी टैंपल भी कहते हैं।
गलता परिसर में पुराने मंदिर
गलता कुंड के परिसर में बनी प्राचीन इमारतें
गलता जी में बहुत से बन्दर हैं जो सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र हैं बहुत से पर्यटक इनके साथ आनंदित होते हैं . सामान्य तौर पर ये किसी तरह की हानि नहीं पहुंचाते हैं .
गलता कुंड का विहंगम दृश्य
गलता परिसर में एक प्राचीन मंदिर जहाँ पर रोज़ प्रसाद का वितरण किया जाता है.
यह गलता का जानना कुंड है जहाँ महिलाए स्नान करती हैं .इसी के ऊपर मरदाना कुण्ड है