15 अगस्त सन 1947 का दिन हिंदुस्तान के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है. ये वो दिन है जिस दिन भारत को क्रूर ब्रिटिश शासन से मुक्ति मिली थी .
प्रति वर्ष इसी दिन भारत के सभी महत्वपूर्ण जगहों पर सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फ़हराया जाता है और विभिन्न जगहों पर समारोहों और कार्यक्रमो को आयोजित किया जाता हैं.
इसी 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू ने इसी लाल किले के लाहौरी गेट से भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया था और स्वतंत्र भारत की घोषणा की थी और उन्होंने अपने भाषण में कहा: "एक नए युग की शुरुआत होती है, जब हम अपने भाग्य के स्वामी बनते हैं और अपने देश को एक नए मार्ग पर ले जाते हैं."
आजादी के लिए बहुत सी कुर्बानियां दी गई है.. उन सभी शहीदों को सदर श्रद्धांजलि जिन्होंने देश आजाद करने में अपने प्राणों की आहुति दे दी है......
कुछ याद उन्हें भी करलो
जो लौट के घर ना आए