National bird Day लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
National bird Day लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

नेशनल बर्ड डे

नेशनल बर्ड डे 
National Bird Day

आज नेशनल बर्ड डे है जो हर साल 5 जनवरी को मनाया जाता है. पक्षियों के संरक्षण और उनके महत्व को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष यह दिवस मनाया जाता है.

नेशनल बर्ड डे दिवस की शुरुआत सन 2002 में हुई थी जिसका उद्देश्य पक्षियों के संरक्षण और उनके महत्व को बढ़ावा देना है क्योंकि पक्षी हमारे पर्यावरण के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.

आओ  इस दिवस पर  निम्न संकल्प लें...
* हमें पक्षियों को बचाना है
* उनके दाना पानी की नियमित व्यवस्था करना है
* पक्षियों को पहचानना है
* पक्षियों की तस्वीर पर कविता या लेख लिखना है
* किसी बर्ड सैंक्चुअरी में जाकर जानकारी लेना है

आओ  मित्रों 
पक्षीयों से प्रेम करें और उन्हें बचाएं.
नेशनल बर्ड डे की सभी को शुभकामनाएं
😊😊🙂🙂🙂