सागर झील जयपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सागर झील जयपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सागर झील जयपुर

सागर झील - जयपुर 

जयपुर के एतिहासिक शहर आमेर किले के पीछे स्थित है। जयपुर की यह सुन्दर कृतिम झील पर्यटकों और फ़िल्म निर्माताओं के लिए एक सुरम्य स्थल है।आमेर  महल और सागर झील  के बीच एक छोटी पहाड़ी है, यहाँ से एक ओर जयगढ़ किला  और दूसरी ओर आमेर की पहाड़ियाँ हैं। सागर झील के चारों ओर बनी खूबसूरत पाल इसे ख़ास और दर्शनीय बनाती है। यहाँ पुराने मंदिर भी हैं. यहाँ से पहाड़ियों पर बनी विशाल प्राचीरों और निगरानी मचानों पर भी जाया जा सकता है जहाँ से आमेर  का विहंगम दृश्य देखा जा सकता है। यहाँ बहुत से बंदर भी देखे जा सकते हैं . सागर आकर लगता है की आप एक शांत सुर सुन्दर प्राकर्तिक जगह पर आ गए हो .
सागर के पास ही पन्ना मीना का कुंड भी है जो बहुत ही सुन्दर है.

सागर झील के किनारे पुराना मंदिर और ऊपर बुर्ज से आप पहाड़ियों और महलों  के दृश्य का आनंद ले सकते हैं. सागर ट्रैकिंग के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह मानी जाती है. 


यही सागर कुंड है . इस वर्ष वर्षा की कमी के कारण यह खाली है