मंदिर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मंदिर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

डिग्गीपुरी के राजा

श्री कल्याण जी मंदिर,  
ग्राम डिग्गी तहसील मालपुरा जिला टोंक
राजस्थान 

डिग्गीपुरी के राजा श्री कल्याण जी (भगवान विष्णु ) को श्री जी के नाम से भी पुकारते हैं. श्री कल्याण जी की मूर्ति की एक ख़ास बात यह है की इनकी ठोडी पर हीरा चमकता रहता है जिस पर ध्यान बहुत ही कम लोगों का जाता है.

कहा जाता है की राजा डिग्वा ने 5600 वर्ष पहले इस मंदिर का निर्माण करवाया था इस मंदिर का संबंध राजा इंद्र और उर्वशी नाम की अप्सरा से संबंधित है समय के साथ साथ मन्दिर का जीर्णोद्वार होता रहा है

मंदिर के पास ही दो सुंदर तालाब और छतरिया बनाई गई हैं जहां श्रृद्धालु नहाते हैं ग्रामीण किवदंती के अनुसार कल्याण जी के दर्शन और सरोवर में नहाने से कोढ़ और अंधता से मुक्ति मिलती है

 जय श्री कल्याण जी महाराज

श्री कल्याण जी की मूर्ति 

मन्दिर की छत पर सुन्दर पेंटिंग

मन्दिर कैंपस में ही शिव दरबार

सुंदर पेंटिंग