हौजखास पार्क और विलेज...
हौज़ खास विलेज करीब 500 साल पुरानी मुगलकालीन विरासत है। यह स्थान मुगलकालीन समय की सुंदर कलाकारी को दर्शाता है, ये बहुत ही खूबसूरत ऐतिहासिक जगह है, जहां आप झील, मस्जिद, मकबरे और सुंदर पार्क के नजारे देखे जा सकते हैं।
प्रिय मित्रों, यह मेरा व्यक्तिगत ब्लॉग है और इसमे प्रस्तुत किए गए विचार और सभी रचनायें मेरी अपनी हैं . हो सकता है आप मेरे विचारों से सहमत ना हों फिर भी मैं आप सभी मित्रों का अपने ब्लॉग में स्वागत करता हूँ और आशा करता हूँ कि आप सब अपने कमेंट्स के माध्यम से मेरा मार्गदर्शन करेंगे. मित्रो कमेंट्स जरूर करें