लेख रचना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
लेख रचना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

भिटौली : एक मार्मिक सामाजिक परम्परा



भिटौली : एक मार्मिक सामाजिक परम्परा

"भिटौली" वास्तव में ये कोई त्यौहार नहीं है अपितु एक समजजिक परंपरा है जिसे आज एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता है और  यह परंपरा आज भी जीवित है. यही कारण है की उत्तराँचल में चैत का पूरा महीना भिटोली के महीने के तौर पर मनाया जाता है

चैत्र के महीने में भाई अपनी बहिन को भिटोली देता है.  भिटोली .लड़की को मायके की और से पकवान और वस्त्र व भेंट के तौर पर दिए जाने वाले अन्य सामान है . शायद यह प्रथा इसलिये भी शुरु हुई होगी कि पहले आवागमन के सुगम साधन उपलब्ध नहीं थे और ना ही लड़की को मायके जाने की छूट। लड़की किसी निकट समबन्धी के शादी ब्याह या दु:ख बिमारी में ही अपने ससुराल से मायके जा पाती थी। इस प्रकार अपनी शादीशुदा लड़की से कम से कम साल में एक बार मिलने और उसको भेंट देने के प्रयोजन से ही यह त्यौहार बनाया गया होगा। भाई-बहन के प्यार को समर्पित यह त्यौहार (रिवाज) सिर्फ उत्तराखण्ड के लोगों के द्वारा मनाया जाता है। विवाहित बहनों को चैत का महिना आते ही अपने मायके से आने वाली 'भिटौली' की सौगात का इंतजार रहने लगता है।  स्व० गोपाल बाबू गोस्वामी जी का यह गीत इसका प्रत्यक्ष उदाहरण प्रस्तुत करता है:
"ना बासा घुघुती चैत की, याद आ जैछे मैके मैत की...................."

भिटौली से संबंधित कई कहानियां प्रचलित है, जिसमें से एक प्रकार है कि:
सचदेव नाम के लड़के की बहिन का विवाह पाताल लोक में नाग के साथ हुआ था. उस समय सचदेव बहुत छोटा था. शादी के कई साल बीतने पर भी उसकी बहिन मायके नही आ पायी तो सचदेव अपनी बहिन से मिलने पाताल लोक चला गया.लेकिन नाग ने उन दोनों के रिश्ते को शक की निगाह से देखा क्योंकि नाग सचदेव से कभी मिला ही नही था. यह लज्जा जनक बातें सुन कर सचदेव ने आत्महत्या कर ली. नाग को जब असल बात का पता चला तो उसने भी आत्महत्या कर ली.सचदेव की बहिन ने सोचा अब मेरी जिंदगी भी व्यर्थ है तो  उसने भी अपनी इहलीला समाप्त कर दी. इन दोनों भाई-बहनो के त्याग और बलिदान को याद करते हुए ये त्यौहार आज भी प्रचलन में है.

भिटौली के सम्बन्ध में एक और लोक कथा प्रचलित है: एक गाँव में नरिया और देबुली नाम के भाई बहन रहा करते थे. दोनो भाई बहनों में बहुत प्यार था। जब देबुली १५ वर्ष की हुयी तो उसकी शादी कर दी गयी थी. देबुली की शादी के बाद भी दोनों भाई बहनों को ही एक दूसरे का विछोह सालता रहा।  दोनों भाई बहन भिटौली के त्यौहार की  प्रतीक्षा करने लगे। अंततः भिटौली  का त्यौहार आया और नरिया भिटौली की टोकरी सर पर रख कर खुशी के साथ बहन से मिलने चला। बहन देबुली  की शादी बहुत दूर हुई थी, पैदल चलते - चलते नरिया शुक्रवार की रात को दीदी के गाँव पहुँच पाया। जब नरिया अपनी बहन देबुली के घर पहुंचा तो देबुली तब गहरी नींद में सोई थी, थका हुआ नरिया भी देबुली के पैर के पास सो गया। सुबह होने के पहले ही नरिया की नींद टूट गयी, देबुली तब भी सोई थी और नींद में कोई सपना देख कर मुस्कुरा रही थी। अचानक नरिया को ध्यान आया कि सुबह शनिवार हो जायेगा और शनिवार को देबुली के घर ले कर आने के लिये उसकी ईजा ने मना कर रखा था। नरिया ने भिटौली की टोकरी दीदी के पैर के पास रख दी और उसे प्रणाम कर के वापस अपने गाँव चला गया। देबुली सपने में अपने भाई को भिटौली ले कर अपने घर आया हुआ देख रही थी, नींद खुलते ही पैर के पास भिटौली की टोकरी देख कर वह बहुत खुश हुई और अपने भाई से मिलने दौड़ती हुई बाहर भागी  लेकिन भाई नहीं मिला। देबुली को बहुत दुःख हुआ की भाई इतनी दूर से आया और वह भाई से न मिल पाई और इस दुःख ने देबुली के प्राण ले लिये।  किवदंती है की  देबुली मर कर 'घुघुती' ( उत्तराँचल में घुघुती चिड़िया को सभी जानते हैं) बन गयी और चैत के महीने में आज भी कुछ इस प्रकार गाती है:
भै भुखो मैं सिती, भै भुखो मैं सिती

आज समय बदलने के साथ-साथ इस परंपरा में भी काफी कुछ बदलाव आ चुका है।  शहरो में अब ये औपचारिकता मात्र रह गयी है. कुछ लोग तो इस परंपरा की भूल चुके है या फ़ोन पर बात करके  या कोरियर से गिफ़्ट या मनीआर्डर/ड्राफ़्ट से अपनी बहनों को रुपये भेज कर औपचारिकता पूरी कर देते हैं।  लेकिन गाँवों में यह परंपरा आज भी जीवित है.

हम सभी उत्तराँचल वासियों को अपनी परंपरा बिलकुल भी नहीं भूलनी चाहिए बल्कि हमारे बच्चो को गर्व से उत्तराँचल और यहाँ के त्योहारों के बारे में जरूर बताना चाहिए. ये भी बताना चाहिए की उत्तराँचल देव भूमि के साथ साथ प्रकृति की एक अनुपम देन है जिस पर हम सभी उर्रतांचल वासियों को गर्व होना चाहिए.

| जय भारत जय उत्तराँचल |


गायत्री मंत्र

 Gayatri Mantra - Introduction


समस्त विद्याओं की भण्डागार-गायत्री महाशक्ति
ॐ र्भूभुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्
गायत्री संसार के समस्त ज्ञान-विज्ञान की आदि जननी है । वेदों को समस्त प्रकार की विद्याओं का भण्डार माना जाता है, वे वेद गायत्री की व्याख्या मात्र हैं । गायत्री को 'वेदमाता' कहा गया है । चारों वेद गायत्री के पुत्र हैं । ब्रह्माजी ने अपने एक-एक मुख से गायत्री के एक-एक चरण की व्याख्या करके चार वेदों को प्रकट किया ।

'ॐ भूर्भवः स्वः' से-ऋग्वेद,
'तत्सवितुर्वरेण्यं' से-यर्जुवेद,
'भर्गोदेवस्य धीमहि' से-सामवेद और
'धियो योनः प्रचोदयात्' से अथर्ववेद की रचना हुई ।

इन वेदों से शास्त्र, दर्शन, ब्राह्मण ग्रन्थ, आरण्यक, सूत्र, उपनिषद्, पुराण, स्मृति आदि का निर्माण हुआ । इन्हीं ग्रन्थों से शिल्प, वाणिज्य, शिक्षा, रसायन, वास्तु, संगीत आदि ८४ कलाओं का आविष्कार हुआ । इस प्रकार गायत्री, संसार के समस्त ज्ञान-विज्ञान की जननी ठहरती है । जिस प्रकार बीज के भीतर वृक्ष तथा वीर्य की एक बूंद के भीतर पूरा मनुष्य सन्निहित होता है, उसी प्रकार गायत्री के २४ अक्षरों में संसार का समस्त ज्ञान-विज्ञान भरा हुआ है । यह सब गायत्री का ही अर्थ विस्तार है ।

मंत्रों में शक्ति होती है । मंत्रों के अक्षर शक्ति बीज कहलाते हैं । उनका शब्द गुन्थन ऐसा होता है कि उनके विधिवत् उच्चारण एवं प्रयोग से अदृश्य आकाश मण्डल में शक्तिशाली विद्युत् तरंगें उत्पन्न होती हैं, और मनःशक्ति तरंगों द्वारा नाना प्रकार के आध्यात्मिक एवं सांसारिक प्रयोजन पूरे होते हैं । साधारणतः सभी विशिष्ट मंत्रों में यही बात होती है । उनके शब्दों में शक्ति तो होती है, पर उन शब्दों का कोई विशेष महत्वपूर्ण अर्थ नहीं होता । पर गायत्री मंत्र में यह बात नहीं है । इसके एक-एक अक्षर में अनेक प्रकार के ज्ञान-विज्ञानों के रहस्यमय तत्त्व छिपे हुए हैं । 'तत्-सवितुः - वरेण्यं-' आदि के स्थूल अर्थ तो सभी को मालूम है एवं पुस्तकों में छपे हुए हैं । यह अर्थ भी शिक्षाप्रद हैं । परन्तु इनके अतिरिक्त ६४ कलाओं, ६ शास्त्रों, ६ दर्शनों एवं ८४ विद्याओं के रहस्य प्रकाशित करने वाले अर्थ भी गायत्री के हैं । उन अर्थों का भेद कोई-कोई अधिकारी पुरुष ही जानते हैं । वे न तो छपे हुए हैं और न सबके लिये प्रकट हैं ।

इन २४ अक्षरों में आर्युवेद शास्त्र भरा हुआ है । ऐसी-ऐसी दिव्य औषधियों और रसायनों के बनाने की विधियाँ इन अक्षरों में संकेत रूप से मौजूद हैं जिनके द्वारा मनुष्य असाध्य रोगों से निवृत्त हो सकता है, अजर-अमर तक बन सकता है । इन २४ अक्षरों में सोना बनाने की विधा का संकेत है । इन अक्षरों में अनेकों प्रकार के आग्नेयास्त्र, वरुणास्त्र, नारायणास्त्र, पाशुपतास्त्र, ब्रह्मास्त्र आदि हथियार बनाने के विधान मौजूद हैं । अनेक दिव्य शक्तियों पर अधिकार करने की विधियों के विज्ञान भरे हुए हैं । ऋद्धि-सिद्धियों को प्राप्त करने, लोक-लोकान्तरों के प्राणियों से सम्बन्ध स्थापित करने, ग्रहों की गतिविधि तथा प्रभाव को जानने, अतीत तथा भविष्य से परिचित होने, अदृश्य एवं अविज्ञात तत्त्वोंको हस्तामलकवत् देखने आदि अनेकों प्रकार के विज्ञान मौजूद हैं । जिकी थोड़ी सी भी जानकारी मनुष्य प्राप्त करले तो वह भूलोक में रहते हुए भी देवताओं के समान दिव्य शक्तियों से सुसम्पन्न बन सकता है । प्राचीन काल में ऐसी अनेक विद्याएँ हमारे पूर्वजों को मालूम थीं जो आज लुप्त प्रायः हो गई हैं । उन विद्याओं के कारण हम एक समय जगद्गुरु, चक्रवर्ती शासक एवं स्वर्ग-सम्पदाओं के स्वामी बने हुए थे । आज हम उनसे वञ्चित होकर दीन-हीन बने हुए हैं ।

‍आवश्यकता इस बात की है कि गायत्री महामन्त्र में सन्निहित उन लुप्तप्राय महाविद्याओं को खोज निकाला जाय, जो हमें फिर से स्वर्ग- सम्पदाओं का स्वामी बना सके । यह विषय सर्वसाधारण का नहीं है । हर एक का इस क्षेत्र में प्रवेश भी नहीं है । अधिकारी सत्पात्र ही इस क्षेत्र में कुछ अनुसंधान कर सकते हैं और उपलब्ध प्रतिफलों से जनसामान्य को लाभान्वित करा सकते हैं ।

गायत्री के दोनों ही प्रयोग हैं । वह योग भी है और तन्त्र भी । उससे आत्म-दर्शन और ब्रह्मप्राप्ति भी होती है तथा सांसारिक उपार्जन-संहार भी । गायत्री-योग दक्षिण मार्ग है- उस मार्ग से हमारे आत्म-कल्याण का उद्देश्य पूरा होता है ।

‍दक्षिण मार्ग का आधार यह है कि- विश्वव्यापी ईश्वरीय शक्तियों को आध्यात्मिक चुम्बकत्व से खींच कर अपने में धारण किया जाय, सतोगुण को बढ़ाया जाय और अन्तर्जगत् में अवस्थित पञ्चकोष, सप्त प्राण, चेतना चतुष्टय, षटचक्र एवं अनेक उपचक्रों, मातृकाओं, ग्रन्थियों, भ्रमरों, कमलों, उपत्यिकाओं को जागृत करके आनन्ददायिनी = अलौकिक शक्तियों का आविर्भाव किया जाय ।

गायत्री-तन्त्र वाम मार्ग है- उससे सांसारिक वस्तुएँ प्राप्त की जा सकती हैं और किसी का नाश भी किया जा सकता है । वाम मार्ग का आधार यह है कि-'' दूसरे प्राणियों के शरीरों में निवास करने वाली शक्ति को इधर से उधर हस्तान्तरित करके एक जगह विशेष मात्रा में शक्ति संचित कर ली जाय और उस शक्ति का मनमाना उपयोग किया जाय ।''

तन्त्र का विषय गोपनीय है, इसलिए गायत्री तन्त्र के ग्रन्थों में ऐसी अनेकों साधनाएँ प्राप्त होती हैं, जिनमें धन, सन्तान, स्त्री, यश, आरोग्य, पदप्राप्ति, रोग-निवारण, शत्रु नाश, पाप-नाश, वशीकरण आदि लाभों का वर्णन है और संकेत रूप से उन साधनाओं का एक अंश बताया गया है । परन्तु यह भली प्रकार स्मरण रखना चाहिये कि इन संक्षिप्त संकेतों के पीछे एक भारी कर्मकाण्ड एवं विधिविधान है । वह पुस्तकों में नहीं वरन् अनुभवी साधना सम्पन्न व्यक्तियों से प्राप्त होता है, जिन्हें सद्गुरु कहते हैं ।

Source : www.agwp.org

Qutoes - Swami Vivekanand

 

 

Quotes : by Swami Vivekananda

1. God is Great....... 

“When I Asked God for Strength
He Gave Me Difficult Situations to Face

When I Asked God for Brain & Brown
He Gave Me Puzzles in Life to Solve

When I Asked God for Happiness
He Showed Me Some Unhappy People

When I Asked God for Wealth
He Showed Me How to Work Hard

When I Asked God for Favors
He Showed Me Opportunities to Work Hard

When I Asked God for Peace
He Showed Me How to Help Others

God Gave Me Nothing I Wanted
He Gave Me Everything I Needed.” 

 

2. Stand up.........

Stand up, be bold, be strong.
Take the whole responsibility on your own shoulders,
and know that you are the creator of your own destiny.
All the strength and succor you want is within yourselves.
Therefore, make your own future. 

3.  Idea for life..........
“Take up one idea. 
Make that one idea your life; 
dream of it; think of it; live on that idea. 
Let the brain, the body, muscles, nerves, 
every part of your body be full of that idea, 
and just leave every other idea alone. 
This is the way to success, 
and this is the way great spiritual giants are produced.”


4.  You have power.......

All power is within you; 
you can do anything and everything. 
Believe in that, do not believe that you are weak; 
do not believe that you are half-crazy lunatics, as most of us do nowadays. 
You can do any thing and everything, without even the guidance of any one. 
Stand up and express the divinity within you.” 


5. Believe in God

“You cannot believe in God until you believe in yourself.”
 

Joy of Life



 











JOY OF LIFE.................


My dear friends, 

Everybody wants to live long and stay fit. I have 8 point formula to stay fit and enjoy life…..


1. Forget : Forget about your age, weight and height. Say bye bye to all tined and processed food. Always eat natural and fresh vegetables and fruits.


2. Keep cheerful friends and relatives :  Always choose good jolly good friends and enjoy your relationship with good relatives. This will keep you always happy. Laugh with your friends and relatives as and when you have time to celebrate the joy of life.


3. Always learn something :  Always educate yourself till the end of you life. Continue learning is very good and it keeps you busy all the time. You can learn computer, Crafts, Gardening, book writing, language learning and there is no end of learning.

4. Simple living and high thinking :  Make your life simple, don’t involve you life in complicated things. Live simple life, Eat simple food, Enjoy simple things in your life. Simplicity is the best in all manner. Thank God that you are alive.


6. Keep yourself busy with you hobbies. : Keep yourself busy with your hobbies, music, plants, filing, writing and whatever keeps you busy otherwise you know “Empty mind is Devil’s workshop”.

7. Take a break :  If you feel alone and want to enjoy something else, take a break and visit to your favorite place, mall, garden, picnic spot, riverside, hill station, Temple, church any place where you feel peace of mind. Go for a meditation camp or a yoga camp. Learn how to love peacefully and energetic.

8.  Let people aware that  you love  them,  and Always remember : That our live is not measured by age, breaths we take, height etc. It is measured by how you love and enjoy your live.


So friends, if you like it please forward it to your friends and relative so that they can share it  with someone and enjoy the life at the fullest… You know Life is a gift from God to love and the greatest thing in the world is love…...

So worry about nothing and pray  about everything!!!

GK ki diary.................

Learn English Effectively - An eight point programme


LEARN ENGLSIH EFFECTIVELY......................
( An eight point programme )

Dear friends,
We know that English is a universal language and one must know this language as it is beneficial in all regards. Here, I would like to share the following suggestions to learn this language effectively.

1.  I would like to suggest you to buy English learning software like “Tell me more English” "Rosetta Stone English," "Instant Immersion English," and "101 Languages of the World. These are the best English learning software.

 2. One has to work hard and devote at least three to four hours of your time in the morning to learn and understand  lessons in each unit as much as you can study them.

 3. You have to repeat the lessons you already studied in the morning, repeat it again in the evening. Do not start with new material, just simply repeat exactly what you have studied in the morning. You will be studying six to eight hours a day.

 4. Practice makes a man perfect so practice in your free time with your friends, colleagues, relatives and other native speakers. One should not  be afraid to ask questions or make mistakes; this the way you learn a language. You can ask your teacher and friend to correct your pronunciation when you make a mistake.

 5. You must watch English movies, English serials with English subtitles for the first two three weeks of your intensive study. After that you must watch movies in English without subtitles . Please try to watch one movie daily or 2 to 3 movies per week. You may repeat the same movies as much as you need to do so. You should not worry if you don't understand every word of the film.

 6. You may join some of the English distance and online study for chat online with you friends.

 7.  You have many opportunities for writing like  write short stories, short notes, essays, poems and travel note etc.

 8. Share your thoughts with your friends and  relatives through net. You can exchange your views through emails, blogs and online comments. You can make your own blog free with blogspot.in and wordpress.com.

 Happy English learning…….

GK ki Diary....

लेखन कैसे करें









लेखन की शुरुआत कैसे करें

अपने विचारों को हर कोई कागज पर उतरना चाहता है लेकिन उसकी समझ में नहीं आता की शुरुआत कैसे करे. खासकर एक  नवोदित साहित्यकार, जो सफलता न मिलने पर बहुत हताश हो जाता है
प्रिय मित्रों लेखन एक कला है जिसमे रातों रात चमत्कार नहीं होते हैं. यह एक सतत प्रकिर्या है और आप को निरंतर लिखते रहना है. आप विषय कोई भी चुन सकते हैं. जैसे यात्रा व्रत्रांत, कविता, किसी मेले का वर्णन, संपादक को पत्र या किसी भी विषय पर निबंध. कविता भी लिख सकते हैं.
जहाँ तक रचना के प्रकाशन का सवाल है पत्रिका में भजिये अगर लौट जाता तो हताश मत होइए अपना ब्लॉग बनाये और उसमे जम के लिखें. आज कल तो मुफ्त में ब्लॉग बनाये जा सकते है.  यदि आप ब्लॉग बनाने के इच्छुक है तो संपर्क करें :
प्रिय भावी लेखकों में आपको कुछ सुझाव देना चाहता हूँ :

१.        नवोदय लेखक  रंगीन पत्रिकाओं में बड़े लेखकों की रचनाएँ देख-देखकर उदास न हो बल्कि लिखते रहे क्योंकि सफलता पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है.
२.       लघु पत्रिकाएँ में लिखने से शुरुकरें  जो कि युवा सृजनात्मकता की सही संवाहक हैं अतः:  उनसे अपने प्रकाशन की शुरुआत.

३.      बड़े लेखकों की आत्म कथा पढ़े, उनकी लेखन शैले को पहचाने और अपनी अलग पहचान बनाये. ध्यान रहे लेखन एक कला है...

४.     यदि आप लेखन को अपना करिअर बनाना चाहते है तो पत्रकारिता संस्थान में प्रवेश ले और लेखन और पत्रकारिता की विभिन्न विधानों को सीखें.

आपका
गणेश शर्मा


17 GOLDEN TIPS FOR HEALTHY BODY


GOLDEN RULES  FOR  HEALTHY  LIFE


1. When you awake alive in the morning, thank GOD for this life and devote  some time for prayers. All Gods are equal.

2. Do some physical work or walk for 10-30 minutes every day. Morning and evening walk is a very good idea.

3. Try to be silent at least for one hour during the day. Meditation is a very good idea.

4. Always sleep at least for 8 to 9 hours daily. Early to bed and early to rise makes a man healthy, wealthy and wise.

5. Always be energetic with enthusiasm and empathy.

6. Play your favorite game or sing a song, music pays an important role in life or you can chant Gayatri Mantra when you feel alone or free. .

7. Read good books on all the subjects. Books are real good friends. If you have a laptop, you can download some good E-books.

8. Always eat food that grow on trees and plants and eat less food that is manufactured in plants, especially fast food. Drink plenty of water. Water is very good for health; in Ayurveda water therapy is most popular.

9. Please don't waste your precious time and energy on gossip and try to make at least two people smile each day.

10. Always forget issues of the past.  Don't remind anybody’s mistake whether he/she is your partner or friends because issues ruin our present happiness.

11. Don't have negative thoughts or things you cannot control. Instead invest your energy in the positive present moment.

12. Always eat breakfast like a king, lunch like a prince and dinner like a beggar. And always try to Smile and laugh more.

13. Life is too short to waste time hating anyone.  Don't hate others, try to love others. The greatest thing in the world is love. Love everybody even love innocent animals.

14. You should not  compare your life with others'. You have no idea what their journey is all about, even don’t compare your partner with others as you are the in-charge of your happiness and no one is going to take your charge so please try to forgive everyone for everything. Forget about what other people think of you is none of your business.

15. No matter how you feel, get up, dress up and show up. Do right thing every day. If you feel lonely call you friends and family members.

16. Remember each day teaches us something new so apply good things in your life.

17. Always feel that you are the son of God. You are here to do great things, not just to fill your and your family’s stomach.  Do something good things as all good people did in their life. Don’t do it for praise, do it from your inner heart.



Visit to Virat Nagar, Jaipur ( A historical place)

VISIT TO VIRAT NAGAR


Virat Nagar is situated on the Jaipur -Alwar state highway at a distance of about 100 Kms from Jaipur and about 40 Kms from Shahpura NH8. Virat Nagar is in the vicinity of important and historical tourist destinations such as Sariska ( Sariska is a Project Tiger sanctuary of Rajasthan State ), Siliserh, Ajabgarh- Bhangarh and Alwar caity.
The other name of Virat Nagar is “Bairaath” . Virat Nagar is related to the time of the Mahabharata and Samrat Ashoka. The ancient times it was know as "Viratnagar". Viratnagar was the capital of the ancient Indian kingdom Mahajana pada or Machcha or Matsya.

In Virat Nagar, one can see  complex of rock shelter and natural cave shelters found in different hills of Virat Nagar. These natural caves indicate the presence of pre historical people from the beginning of early stone age up to the late stone age. The city is said to have been founded by King Virat in whose kingdom the five pandavas spent the thirteen-year of their exile in disguise (Agyatwas). The place Virat Nagar assumed a special significance during the period of Mahabharata. At a site known as Bhim Ki Dungari or Pandu's Hill a large cave exists here as the adobe of Bhim and several smaller rooms and the dwellings of his brothers.

The town also has the ruins of a Buddhist monastery, a wood and timber shrine, and rock-cut edict from Emperor Ashoka that date from the Mauryan period. Even you can see a number of Mughal structures, including a Chhatari (cenotaph). Mughal emperor Akbar hunted and stayed overnight at Mugal gate on his yearly pilgrimage to Ajmer.
These venues are not only of great historical importance but are also in a reasonably good state. They can be easily opened to the ever- increasing tourist traffic to the colorful state of Rajasthan. Being close to Jaipur, Alwar and Delhi they can also serve as a welcome break for the tourists already traveling on this circuit. 

Lovely two stone, look like a dolphin opens her mouth........


Viratnagar is also related to Samrat Ashoka


Old caves in virat nagar, may be used by Pandavas during their stay in Viratnagar


lovely stones from old stone age......................


Hanuman Ji ka mandir on the top of hill.....


Round stone of stone age..............................

Mugal Gate Fort, where Akbar used to stay while going to Ajmer.. 
It is also said that this fort is a replica of Tajmahal of Agra.......


Mugal Gate Mahal where King Akbar used to stay during his visit to Ajmer...


steps of Mugal gate fort........... 
where your blogger friend, Ganesh is enjoying the beauty of nature and the old history of India.......



One can see very old and rare wall paintings in Mugal gate fort.........................

You can see the nature, hill and farming from the top of Mugal Gate Fort............


You  can see the Hanuman Ji ka Temple and scenic beauty of Viratnagar from the top of the fort....


One of the chatari  on the top of Mugal Gate Fort, you can see the view of Jain temples from the fort......


Three Banyan tree in the campus of the Mugal Gate fort....  
may be as old as Akbar's fort.......


 विराट नगर जयपुर जिले का एक शहर  है। इसका पुराना नाम बैराठ है. यह वही विराट नगर जहाँ महाभारत काल में पांडवों ने अपना अज्ञातवास व्यतीत किया था. यहाँ पर पंच्खंड पर्वत पर भीम तालाब और इसके ही निकट जैन मंदिर और अकबर की छतरी है जहाँ अकबर शिकार के समय विश्राम करता था.
विराट नगर राजस्थान में उत्तर मे स्थित है । यह नगर प्राचीन मतस्य राज  की राजधानी रही है । राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब 100 कि.मी. की दूरी पर है । विराट नगर अरावली की पहाडियो के मध्य में बसा है । राजस्थान के जयपुर जिले में शाहपुरा से 40 किलोमीटर दूर विराट नगर कस्बा अपनी पौराणिक ऐतिहासिक विरासत को आज भी समेटे हुए है। यह स्थल राजा विराट के मतस्य प्रदेश  की राजधानी के रूप में विख्यात था। यही पर पांडवों  ने अपने अज्ञातवास का समय व्यतीत किया था। महाभारत कालीन स्मृतियों के भौतिक अवशेष तो अब यहां नहीं रहे किंतु यहां ऐसे अनेक चिन्ह हैं जिनसे पता चलता है कि यहां पर कभी बोद्ध एवं जैन सम्प्रदाय के अनुयायियों का विशेष प्रभाव था। 
सम्राट अशोक  बैराठ में स्वयं आए थे। यहां आने के पहले वे 255 स्थानों पर बोद्ध धर्म  का प्रचार-प्रसार कर चुके थे। बैराठ वर्षों तक बुद्धम् शरणम् गच्छामी, धम्मम् शरणम् गच्छामी से गुंजायमान रहा है। यह स्थल बौद्ध धर्म के प्रचार प्रसार का केंद्र रहा है। कालान्तर में जाकर जैन समाज के विमल सूरी नामक संत ने यहीं पर रहकर वर्षों तपस्या की। ऐसी मान्यता है कि उन्हीं के प्रभाव में आकर अकबर  ने सम्पूर्ण मुग़ल  राज्य में वर्ष में एक सौ छ: दिन के लिए जीव हत्या बंद करवाई। विराट नगर के उत्तर में नसिया में जैन समाज का संगमरमर का भव्य मंदिर है। इस मन्दिर की भव्यता देखते ही बनती है। पहाड़ की तलहटी में स्थित यह मन्दिर अपनी धवल आभा के कारण प्रत्येक आगन्तुक को अपनी ओर आकर्षित करता है। नसिया के पास ही मुगल गेट भी बना हुआ है। इस इमारत को अकबर ने बनवाया था। वह यहां पर शिकार के लिए आया करता था। यहीं पर अकबर ने राज्य के लिए सोने चांदी एवं तांबे की टकसाल स्थापित की थी जो औरंगजेब के समय तक चलती रही.
विराट नगर से आप अलवर की तरफ प्रस्थान कर सकते हैं .. मार्ग में सरिस्का, सिलिसेर, देखते हुए आप अलवर शहर का आनंद उठा सकते हैं.

मेरे विधार से ये पांडव कालीन शिलाखंड हैं ...जहाँ पर पांडवों ने अग्यातवास किया होगा.....


बड़े बड़े शिलाखंड जो पाषाण युग की याद दिलातें हैं.................


पर्यटक , पाषाण युग की यादों में खोया हुआ.....

सच में विराट नगर देख कर ऐसा लगता है की आज इतिहास हमारे सामने सच में खड़ा है ... सबसे बड़ी आश्चर्य की बात तो यह है की पांडव कालीन, अशोक कालीन, मुग़ल कालीन और उससे भी प्राचीन पाषण युग  का इतिहास आज हम अपनी इन  आँखों से देख रहे हैं.......






Vist to Sariska and Siliser in Alwar (Rajasthan)

Visit to Sariska and Siliser in Alwar (Rajasthan)


Alwar city  is a  administrative headquarters of of Alwar District in Rajasthan State. It is also a part of National Capital Region (NCR) and is located around 170 km south of Delhi and almost 165 km north of Jaipur (the capital of Rajasthan State).

Alwar was formerly the capital of the princely state of Alwar (old name is Ulwar).  Alwar was dominated by Yaduvanshi Ahirs (Gujjars). Apart from its long history, the city has a rich natural heritage with some beautiful lakes and picturesque valley thickly wooded in parts. Some of the finest variety of birds and animals are spotted here. Alwar has one of the finest wildlife sanctuaries in Rajasthan, that is Sariska, which is an excellent tiger park.

As per records India's highest ever recorded temperature of 50.6 °C (123.1 °F) was measured at Alwar on 10 May 1956.

You can see a beautiful signboard,  when you come from Jaipur on Jaipur Alwar Road from Shahpura...


A view of Railway station of Alwar, is called Alwar Junction.


Places of Interest in Alwar Distirct....
Bala Quila : Bala Quila (young fort) has a magnetic beauty that bound the people. The fort is 595 mts. above the city, and extends about 5 Km from north and south and 1.6 Km from east and west.

Alwar City Palace : Built in 1793 A.D. by Raja Bakhtawar Singh, the City Palace represents a concoction of Rajput and Mughal styles.

The Museum : The palace Museum has a wonderful collection of exhibits of the personal wealth of the Maharajas of Alwar.
Purjan Vihar (Company Garden) : A picturesque garden laid out during the reign of Maharaja Shiv Dan Singh in 1868 A,D. The garden has an enchanting setting called Shimla which was built by Maharaja Mangal Singh and the cool shades make it the idyllic visiting spot during summers.
Sariska
37 km from Alwar, surrounded by thick, dry, deciduous forests and imposing Aravalli ranges, lies 765.80 sq km of an outstanding tiger sanctuary, which was established in 1955 under the project Tiger. The sanctuary is noted for its varied population of tigers, nilgai sambhars, cheetals, four horned antelopes and wild boars. It also boasts of Sariska palace, built by Maharaja Jai Singh in the honour of the Duke of Edinburgh when he visited the sanctuary. Now, it has been converted into a heritage hotel.

you can see deer in the tiger park.....


Deer in the Tiger Park, Sariska..............


Signboard at the entrance of Tiger Project park, Sariska.....


Entrance of Tiger Project Park, Sariska................


Silliserh Lake

Siliser is a places where you can enjoy picnic and more.  If I am not wrong, the lake itself is beautiful and going for a boat ride in the lake is highly recommended by me. But for a rider/driver in you, Siliserh offers much more than a mere a destination. The winding single lane roads once you cross Alwar are a pleasure to drive/ride on.


Jaisamand Lake - totally dry now. May be active in rainy season.


A nice view of siliser lake, Alwar (Rajasthan)


A nice view of calm siliser lake, Alwar (Rajasthan)


Nice aravali hills at siliser, Alwar (Rajasthan)......


A tourist enjoying at Siliser lake. He is feeding to fishes in the lake....


Me the Blogger Ganesh.... Enjoying the lake......

 
Steps for the lake............