स्केच लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्केच लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

कविताएं

लैंसडाउन (उत्तराखंड)
और
मेरी कविताएं

मई 2019
लैंसडौन : उत्तरांचल की खूबसूरत जगहों में से एक है, यदि जीवन में सुकून से एकांत पल बीताने हो तो लैंसडौन बहुत ही खूबसूरत और प्यारी जगह है...

छावनी क्षेत्र होने के कारण  यहां साफ सफाई और पर्यटन कि जगहों का पूरा ध्यान रखा जाता है.. बाजार एक ही है..  भुल्ला ताल, आर्मी म्यूजियम, चर्च इत्यादि देखने लायक जगह है.. आस पास तड़केश्वरजी का मंदिर है ... कोटद्वार में सिद्धबली हनुमानजी का मंदिर नदी के किनारे बहुत ही सुंदर है..

संलग्न चित्र सूर्योदय का है जो टिप इन टॉप से लिया है साथ में सरकारी रिसोर्ट "टिप इन टॉप" है जहां से प्राकर्तिक दृश्यों का आनंद लिया जा सकता है...

आओ कुछ पल बिताएं
इन फूलों के साये में
क्योकि
अपनी तो यारी है
इन फूलों से....
😃😃😊🥰🥰🥰🥰🥰🎉🥳🎉🎉


फिर सूरज ले आया 
एक नई आस
कहने लगा
जीवन व्यर्थ ना गवायें
मेरी तरह
इस जग को चमकाएं....
🥰🥰🥳🥳🍧🍧😍😍😍🌞🌞


कुछ पल बिता लें 
इन फूलों के साये में
क्योंकि यारी है फूलों से 
हमारी तो यारी है
😍😍😍😍😍😍🍧🍧🍧🍧🌞🌞


सूखी नदिया
सूखा पेड़
मिलकर रोने लगे
ये पानी क्यों रूठा
😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😭😊😭


ये कलियुग है
मौसम की तरह
लोग भी यहां 
पल पल बदल रहे हैं...
😍😍😍😍🙏🙏🙏🌞🌞🍧🍧

ए मेरे दिल कहीं और चल
गम की दुनिया से जी भर गया
ढूंड ले अब कोई घर नया.....
फिल्म : दाग : 1952
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🍷🍷
लैंसडौन (उत्तराखंड)


GMVN का टिप इन टॉप रिजॉर्ट्स

श्री हनुमान जी

ॐ श्री हनुमते नमः 
श्री वीर हनुमान जी के प्रसिद्द 11 नाम और उनके मंत्र निम्न प्रकार हैं...

1. श्री हनुमते नमः 
मंत्र: ॐ श्री हनुमते नमः

2. श्री आंजनेयाय नमः 
मंत्र: ॐ श्री आंजनेयाय नमः

3. श्री महावीराय नमः 
मंत्र: ॐ श्री महावीराय नमः

4. श्री कपीश्वराय नमः 
मंत्र: ॐ श्री कपीश्वराय नमः

5. श्री वायुपुत्राय नमः 
मंत्र: ॐ श्री वायुपुत्राय नमः

6. श्री पिंगाक्षाय नमः 
मंत्र: ॐ श्री पिंगाक्षाय नमः

7. श्री लम्बकर्णाय नमः 
मंत्र: ॐ श्री लम्बकर्णाय नमः

8. श्री वीर हनुमंताय नमः 
मंत्र: ॐ श्री वीर हनुमंताय नमः

9. श्री रुद्राय नमः 
मंत्र: ॐ श्री रुद्राय नमः

10. श्री महाकायाय नमः 
मंत्र: ॐ श्री महाकायाय नमः

11. श्री भीमाय नमः
मंत्र: ॐ श्री भीमाय नमः


कविताऐं

कविताऐं….................

अनजाने रास्तों की
मनचाही मंजिलें नहीं होती
क्यों ना चलें हम सब
साथ साथ...
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂😁


रातें हैं
तो ख्वाब हैं
इन ख़्वाबों का क्या.....
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂


धूप भी सिखाती है
छावं भी सिखाती है
ये जो जिंदगी है ना अपनी
फिर इस से नाराज़गी कैसी.........
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂


कल चांद
सपनों में नही
बालकनी में मिलने आया.....
😀😀😀😀😉😉😉🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂


मुसीबत 
सभी पे आती है
फिर ये नाराजगी कैसी....
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂


थाम लो ख्वाइशें अपनी
वार्ना जिंदगी
अपना तरीका बदल देगी.......
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂😃😃😃


जिंदगी को 
बेहतर बनाने के लिए
जिंदगी से ही 
जंग मौल ले ली मैंने.........
😃😃😃😃😃😃😃😃🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂


हवाओं से 
नही बदले हैं रिश्ते मैने 
जिधर ले चले
चला जाता हूँ मै.........


कोई तो लिखता है
नसीब हम सबका
वरना 
पत्थरों के शहर में
हमारा भी एक महल होता
सपनों का........


सांझ ढलने लगी
सूर्य हुआ मध्यम
सभी घर को लौट चले.....


ये शाम मस्तानी


उदास शामों को
हसीन बनाइये...
कुछ गाईये
कुछ गुनगुनाइए
कुछ सुनिए
कुछ सुनाईये
कुछ ना कर सको तो
एक पैग ओल्ड मोंक का 
हमारे साथ लीजिये...
क्योंकि
जिंदगी ना मिलेगी दुबारा.....
😊😊😊😊🙂🙂😃😃😃😃

ना पेड़ की शाखाओं ने बक्शा
न उड़ती फिरती हवाओं ने बक्शा
मैं डाल से टूटा पत्ता सा
आवारा ना बनता तो क्या करता...
😊😊🙂🙂😃🙂🙂😃😃😃

ये जिन्दगी कठपुतली सी
डोर ऊपरवाले के हाथ 
तू भी जानले ए नादान पुतले
ऊपर ना जायेगा कुछ भी साथ .
😀😀😀😀😀😀😃😃😃😃

कभी शाम को मिलो
अदरक वाली चाय पिलायेंगे
हम भी "मन की बात" कहेंगे
तुम भी कोई किस्सा सुनाना
हम अपने फसाने सुनाएंगे...
😍😍😍😍😍😃😃😃😃😃

जानवरों की व्यथा.....
जो कल तक था
खेत अपना
कम्भख्त कोई उसे 
अपने नाम कर गया.
अब चरने भी जाएं 
तो जाएं कहाँ
😁😁😁😁😁.😍😍😍😍😍

ओ गुलाब चाहने वालो
काँटों से परहेज़ क्यों
ओ सुख चाहने वालो
दुख से परहेज क्यों
खींच लो आँचल काँटों से
गुलाब जरूर मिलेगा
ये जीवन है
बिन काँटे जीवन कैसा ??....
😁😁😁🙂🙂😃😃😃😃😃

एक नई सुबह 
एक नया दिन
नई आशाएं
नया सूर्य दर्शन
चाय की चुस्कियां
लो फिर 
एक नया दिन शुरू..
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🥂🥂🥂😃




ज्ञान की बातें


लिखना पढ़ना....

लिखना और पढ़ना सबसे अच्छी आदत है... पढ़ना आपकी कल्पना शक्ति को विकसित करता है और आपको विभिन्न विषयों पर ज्ञान पाने का सौभाग्य प्रदान करता है...

किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त हैं क्योंकि ये आपका आत्मविश्वास बढ़ाती हैं जिससे आपका मूड ठीक रहता है.... एक बार जब आप कुछ भी पढ़ना शुरू करते हैं, तो आप एक पूरी नई दुनिया के ज्ञान का अनुभव करते हैं..

चलो फिर वादा करो : आज से ज्ञानार्जन और कुछ नया सीखने के लिए कुछ ना कुछ तो पढ़ते हैं....
😆😆😆😆😆🙂🙂🙂😃😃😃😃😃😃😃😃😃

शिव.......

शिव अविनाशी
हरते मानव त्रास
कण्ठ नाग विराजे
खुद करते विषपान
हरते सबके कष्ट
मेरे प्यारे भोले नाथ.....
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्‌ उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्‌
☺️☺️☺️😊😊😊🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞

जिंदगी..

कभी तो घर से बाहर निकलो दोस्तो
फ़िज़ा में एक बार खो कर तो देखो 
इस जिंदगी को कभी
किताबें हटा के भी देखो दोस्तों..

तो फिर चल
कहीं दूर निकल जाएं.........
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂😊😊😊😊😊😊😊😊😊

वक्त....

वक्त को यूं वेवजह 
जाया ना किया जाए..
कुछ तो वक्त 
घूमने के लिए भी निकला जाए.....

बिखरी हो गर जिंदगी
जिंदगी को सजाया जाय... 
चाहे एक कप काफी ही हो
हमारे साथ भी हो जाए...

बस याद रहे
वक्त तो जाया ना किया जाय..
कहीं भी घूमने निकल लिया जाए...
☺️☺️☺️☺️☺️🙂🙂🌞🌞🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂

प्रकृति....
कितनी सुंदर है 
ये धरा 
हरा आँचल, 
नीला आकाश
माथे पे सिंदूरी बिंदिया
ऊंचे ऊंचे पर्वत, 
हरे भरे वृक्ष
चहुंओर उजियारा
कितना प्यारा
ये संसार हमारा.........
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂😊😊

Me and my World

Me and my world

Whether you like me or not, never mind but try to understand my personality.
I am original and
mature by mind
Kid by heart
Rude from outside
And caring from inside...
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞


Everyone says that love hurts, but that's not true. .........
Loneliness hurts.
Rejection hurts. 
Losing someone hurts.
Everyone confuses these with LOVE, 
but in reality, love is the only thing in this world that covers up all the pain & makes us feel wonderful again.

Bible also says...
The greatest thing in the world is Love.
😃🙏🙏😃😃😃😃😃😃😃😃😃🙏🙏🙏😃😃


आग से खेलना सीख ले
इन इंसानी बस्तीयों में
आज जुल्म उस बस्ती में है
कल तेरी बस्ती में होगा...
😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊


कल शाम
ढलते सूरज से कहा
"प्रभु मुझे अकेला छोड़
कहाँ चले जाते हो"
मुस्कुराकर प्रभु बोले
"चल तेरी साईकल में
आज तेरे घर चलता हूँ".....
😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

हंसिकाएं

हंसिकाएं......

बहुत सी ज्ञान की बातें करने वाले 
और स्टेटस डालने वाले, 
उतने ही अच्छे भी बन जाएं तो 
इस पृथ्वी पर राम राज्य आ सकता है
😀😀😀😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃

उसने पूछा, 
मनपसंद धुन कौनसी है तुम्हारी 
मैनें हँस कर कहा, 
पगली धड़कन तुम्हारी ....
🙂🙂🙂🙂😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃🌞🌞

भारतीयों को स्वदेशी वस्तुओं का ही इस्तेमाल करना चाहिए और स्वस्थ रहने के लिए पैदल या साइकिल चलाना चाहिए. 
इतना भाषण झाड़कर बाबा हिंदुस्तानी विदेशी कार मै बैठकर अपने 5 स्टार आश्रम को चले गये..
🙂🙂🙂🙂🙂😃🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂😃🙂

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर लगा स्लोगन...
अगर आपका कोई फैन नहीं है तो यहाँ से ले जाइए
😊☺️😊☺️😃😃😃😃🔆🔆🔆🔆🌞🌞🌞🌞

बिजली की दुकान वाला कहता है...
आपके दिमाग की बत्ती भले ही जले या ना जले,परंतु हमारा बल्ब ज़रूर जलेगा
 ☺️🤣☺️😃😃😃😃😃😃🔆🔆🔆🔆🔆🙂🙂🙂

सैलून वाला कहता है....
हम दिल का बोझ तो नहीं पर सिर का बोझ जरूर हल्का कर सकते हैं 
☺️🤣😊🌞🌞🌞🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂

महिलाओं कि चिंता- किट्टी में कौनसी ड्रेस सबसे अच्छी लगेगी .... 😡😡😡😡😡
पुरुषों कि चिंता : BJP तीन स्टेट में जीत गई ; अब कांग्रेस का क्या होगा: महंगाई, राफेल, पैट्रोल के दाम.....
उफ ... और कदम बॉटल की ओर                              
😅😂😀😂😅😜😛😊😃😃😃😃😃😃😃😃😃

एक रेस्टोरेंट वाला कहता है
हमारे यहाँ घऱ जैसा खाना नहीं मिलता, लेकिन आप निश्चिंत होकर अंदर पधारें और खाने का आनंद लें
😁🙂😀😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃🔆😃

चाय वाला कहता है...
मैं भले ही साधारण हूँ, पर चाय स्पेशल बनाता हूँ..
😊😊😊🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🔆🔆🔆🔆😃

बीवी : जो आदमी रोज शराब पीकर आये उसके लिए मेरे मन में कोई हमदर्दी नहीं है ....                           
पति : जिसे रोज शराब मिल जाये , उसे तुम्हारी हमदर्दी की जरुरत ही नहीं है ...                                      
😅😂😀😂😅😜😛😊😃😃🙂😃😃😃😃😃

इसी तरह हंसते हंसाते रहिए



कविताऐं

ये जिंदगी..............
ये जिंदगी भी ना
तारीफों में ना सही
तानों में तो कट ही जाएगी..
घबराना अब कैसा
जब पाने को कुछ नहीं
तो खोने का डर कैसा
उम्र संग ये तो हर पल 
घटती ही जाएगी..........
आचरण व्यवहार संस्कार
ही नहीं शिक्षा दीक्षा भी बताते हैं
इंसान कैसा था कैसा है........
जिंदगी बिखरे पन्नों सी
क्यों ना फिर इसे
करीने से सजाइए.......
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀🙂

बचपन...........
मत छीनो बचपन
इन, नन्ही नन्ही कोपलों का
खिलने दो, 
मुस्कुराने दो
आज़ाद उड़ने दो
ये खुशबू है आँगन की
इन्हें रौंदों मत
बस महकने दो......
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀


इंसान.....
ओ जाने वालों
मुड़ मुड़ के ना देखो, यूं मुझे..
में कोई पुराना राजा तो नहीं हूँ
हाँ, एक नायाब, तराशा हुआ इंसान हूँ...
क्योंकि में classic हूँ....
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂



कागज के फूल.......
हम टुकड़े, कागज़ के तो नही 
की उड़ जाएंगे ।
हम खुशबू है फूलों की, 
सूख गए भी तो, किताबों में रखे जाएंगे
😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃

कविताएं : सुनहरी यादों के पल

कविताऐं: यादों के सुनहरे पल

लो ये फसलें भी 
काट ली गईं है
जब शरद ऋतु ने 
आवाज़ दी...
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🌞😊☺️🌞🌞🌞


शरद ऋतु की 
चांदनी रात हो 
या अंधेरी 
हम भी ठिठुरेंगे
तुम भी ठिठरोगे
चाँद भी ठिठुरेगा
सूरज भी ढका होगा
गहन कोहरे में.......
खुशी का पल होगा
जब प्रभु राम का 
दीपावली में आगमन होगा
नव दीप जल उठेंगे
खुशियां का अंबार होगा..
☺️☺️☺️😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊


कभी लंच टाइम
तो कभी शामें
कभी मूंगफली के दाने
कभी समोसे
तो कभी छोले कुलचे....
कुछ पुराने साथी
और उफ ये शहर, दिल्ली
बहुत याद आते हैं
😀😀😀😀😀🙂🙂🙂🙂🙂🙂🤥🤥🤥🤥🙂


तीन दोस्त
साईकिलें
एक हाफ
और पूरा शहर
वो भी क्या दिन थे
😊😊😊😊😊😊😊😊😊☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️


अक्सर धूप से 
काले नही होते हैं लोग 
जल भुनकर कर भी 
स्याह हो जाते हैं ....
🌞🌞🌞🌞🌞🌅🌅🌅🌅🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂


उम्र भर पलटते रहा, 
किताबों के पन्ने 
अपनी ही कहानी 
नज़र आयी किताबो में ....
☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️👍☺️👍👍👍👍👍


कभी राम 
कभी रावण 
क्या क्या बनना पड्ता है 
इस छोटी सी जिन्दगी में 
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂😂😊


ये पल
पल पल बीत रहा है
आओ मिल जायें
सुमन और सुगंध की तरह
😂😂😂😊🌞🌞🌞🌞🌞🌞😍😊😊😊😊😊😊


आज जिंदगी को, 
करीब से देखा
कोई गुब्बारा बेच के खुश है, 
तो कोई खरीद ककर..
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🍨🍨🍨🍨☺️☺️☺️☺️☺️☺️


कुछ लम्हे चुरा लूँ, 
तुम्हारे आज 
कल जिंदगी 
हम हो न हो.......
😊😊😊😊😊🌞🌞🌞😊😊🌞🌞😊😊🌞🌞


मै कलम, 
तुम स्याही ।
आओ मिलकर, 
जिंदगी की किताब लिखें....
☺️☺️🍨🍨☕☕😍😍😍😍🙂🙂🙂☺️☺️😊😊


कविताऐं, यादें


गांव छूटा
राज्य छूटा
परदेश में बस गए हम...
हमारी संस्कृति ना छूटे
ये ले लो प्रण...

रेखा चित्र : एक उत्तराखंडी आधुनिक बाला आंखों में काला चश्मा और पारंपरिक पुछोड़ा पहने हुए.. सच में ग्रामीण लोग बदल रहे हैं..
😊😊😊😊😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀



भीगे पेड़ मेरे
बरसा जो पानी यहां......
जल्दी आजा 
ए हरियाली
बिन बीज बोए यहां....
हरे भरे खेत मेरे
ओह हो हो.....

😆😆🙂🙂😀😀🌱🌱🌷🌷☘️☘️


कल कल छल छल करती 
सुंदर गीत सुनाती गंगा,
गाँव, खेत, मैदान, नगर, या वन,
सबकी प्यास बुझाती गंगा
हे मां गंगे आपको बारंबार प्रणाम...

अगस्त 2019 : हरिद्वार 


रात ने कहा
शुभ रात्रि मित्रो
अब सो जाओ
नई सुबह की आस में
सपनों में खो जाओ।
😀😀😀😀😀😀😃😃😃🔆🔆🔆🔆😊😊



कविताऐं

सोचता हूं मैं...

इन बड़े बड़े से
अनजाने शहरों में 
ऊंची ऊंची बिल्डिंग्स वाले
खूबसूरत शहरों में 
आदमी मौन है
लिफ्ट बोलती है
Eighth floor
(आठवां माला आ गया)
वाह रे टेक्नोलॉजी
कमाल है तेरा
इंसान को फिर से
अंगूठा छाप और
मौन कर दिया है.....
😁😁😁😁😁🙂🙂🙂🙂😀🙂🙂🙂