विश्व पशु कल्याण दिवस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विश्व पशु कल्याण दिवस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

विश्व पशु कल्याण दिवस

World Animal Welfare Day 


विश्व पशु कल्याण दिवस 

आज विश्व पशु कल्याण दिवस है और यह दिन हर साल 4 अक्टूबर को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य पशुओं के प्रति दया और करुणा की भावना को जागृत करना है और पशुओं के अधिकारों और उनके कल्याण के बारे में सोचना है.

इस दिन की शुरुवात 1925 में इटली के मिलान शहर से शुरू की गई थी जिसका उद्देश्य लोगों को पशुओं के प्रति दया और करुणा की भावना को बताना है

आप भी अपने आसपास पशुओं की रक्षा के लिए बहुत कुछ कर सकते हो जैसे...

- जानवरों के प्रति दया और करुणा की भावना को जागृत करना, इन पर हो रहे अत्याचार को रोकना.

- आवारा जानवरों को चारा या रोटी खिलाना जिनको उनके मालिकों ने छोड़ दिया हो.

- ऐसे संगठनों की तन, मन और धन से सहायता करना जो बीमार असहाय जानवरों के लिए काम करते हैं.

- अपने आसपास आवारा जानवरों को मार कर ना भगाएं और कॉलोनी के सहयोग से सार्वजनिक स्थान पर उनका पालन करें और देखभाल करें.

आओ आज प्राण लें हम कुछ कर पाएं या ना कर पाएं लेकिन किसी जानवर पर अत्याचार तो बिल्कुल भी नहीं करेंगे चाहे वह गली का कुत्ता हो या कोई आवारा जानवर.

जय हिंद