समोद और मालेश्वर महादेव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
समोद और मालेश्वर महादेव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सामोद और मालेश्वर महादेव

वीर हनुमान जी - समोद

सामोद  जयपुर से करीब ४०-५० किलोमेर और चोमू स्टेशन से करीब ५-६ किलोमीटर की दूरी पर है . यह जगह चोमू तहसील के ग्राम नांगल भरडा के सामोद पर्वत पर स्थित है. यह मंदिर राजस्थान के सबसे धार्मिक स्थलो में से एक है जो पहाड़ी पर बना है. करीब ११०० सीडिया चढ़कर श्री हनुमान जी के मंदिर पहुँचा जा सकता है.. 
मंदिर में हनुमान जी की करीब  6 फीट की विशाल प्रतिमा स्थापित है. यह बहुत ही सुन्दर जगह है जहाँ पर्वत से मनोरम दृश्यों का आनंद लिया जा सकता है.. राजस्थान सरकार यहाँ रोपवे का निर्माण कर रही है जिससे उन यात्रियों  को सुविधा हो जायेगी जो सीढियों चढ़ने में असमर्थ हैं.
सामोद  में वैसे तो कई और जगह हैं जैसे सामोद  महल जो अब होटल में परिवर्तित हो गया है. सामोद  से करीब 10-१५ किलोमीटर की दूरी पर मालेश्वर महादेव का मंदिर है जो पहाड़ियों की गोद में बसा है भगवन शिव की यह जगह बहुत ही सुन्दर है बारिश के दिनों में सामोद  और मालेश्वर महादेव का मंदिर बहुत ही सुन्दर और हराभरा हो जाता है. 
सामोद मंदिर का प्रवेश द्वार 

सीढियाँ चढ़ते यात्री 

करीब ११०० सीढियाँ चढ़ कर मंदिर पहुंचना होता है तब जाकर प्रभु के दर्शन होते हैं. 

मंदिर परिसर से प्राकर्तिक सोंदर्य के दर्शन 

रसोई में भंडारे और थाल का तैयार किया जाना. जिन लोगों की मुराद पूरी हो जाती है वो यहाँ थाल करके प्रभु को धन्यवाद अर्पित करते हैं .




मालेश्वर महादेव तहसील चोमू  


पहाड़ी की गोद में बसा मालेश्वर महादेव का मंदिर . एक और नदी बहती हुई दिखाई दे रही है 

मालेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक प्राचीन किला जो राजशाही की याद दिलाता है. 

मालेश्वर मंदिर परिसर में प्रसाद बनाने और खाने की जगह . विशाल पर्वतों के गोद में बसा मालेश्वर महादेव मंदिर बहुत ही सुन्दर जगह है.

मालेश्वर शिव मंदिर में दर्शन से पहले  स्नान करते हुए श्रद्धालू .