होली
होली तो रंगों का त्योहार है
इसमें फागुनी मौसम की बयार है
मिलो हर किसी से गले लगकर
मन में पवित्रता के रंगों की बहार हो
छोटो को स्नेह से रंग लगाओ
बड़ों को आदर सत्कार से मिलो मिलाओ
ये रंग भरी होली मस्ती से भरपूर होती है
इसमें कीचड़ और फूहड़ता मत मिलाओ
पवित्र मन से खेलो और खिलाओ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें