चुटकले


चुटकले

मित्रो गर्मी आ गई है, अपना ख्याल रखना! पानी ज्यादा पीना, खाना कम खाना
सबसे ज़रूरी  बात ये है की सर को ढक के रखना क्योंकि भूसे में आग जल्दी लगती है
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀

लड़का: तुम्हारी उम्र क्या है?
लड़की: 20 साल
लड़का: तुमने तो 5 साल पहले भी यही बताई थी
लड़की: देखा तुमने हम लड़कियां जुबान की कितनी पक्की होती हैं
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀🌞😀

वकील: तलाक करवाने के 50,000/- रूपये लगेंगे
पति: पागल हो क्या? पंडित जी ने 1,100/- रूपये में शादी करवाई थी
वकील: मैडम जी देख लिया ना सस्ते काम का नतीजा
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀

पिता: बेटा तेरे परिणाम का क्या हुआ?
बेटा: डाक्टर साहिब का बेटा फेल हो गया, हेड मास्टर का बेटा भी फेल हो गया और सरपंच का बेटा भी फेल हो गया!
पिता: तेरा क्या परिणाम आया?
बेटा: तुम क्या डी.सी. लगे हो, तुम्हारा बेटा भी फेल हो गया
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀

एक अखबार ने अपने सर्वे में लिखा: 50% बीवियां बेवकूफ होती हैं
बीवियों ने जबर्दस्त विरोध किया!
अखबार ने अपने अगले सर्वे में कहा: 50% बीवियां समझदार होती है
तब जा कर बीवियां खामोश हुई
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀

कोई टिप्पणी नहीं: