चुटकले...
एक दिन पत्नी ने अपने पति का मोबाइल चेक किया तो उसने आंखे फाड़ते हुए देखा की कुछ इस तरह नाम सेव थे...
आंखों का इलाज
दिल का इलाज
पत्नी को गुस्सा आया और उसने अपना नाम जानने के लिए नंबर डायल किया, तो उसमें लिखा आया
"ला-इलाज"
☺️☺️
अंग्रेजी के अलावा हिंदी में भी कुछ शब्द शांत (Silent)होते हैं. जैसे की अगर आपने ध्यान दिया हो तो… ,
जब दुकानदार भाव करते समय आपसे कहता है कि
“सर आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे” तो इसमें..
“चूना” शब्द Silent होता है.
🌞☺️
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें