सूखा पेड़....
अधजले
सूखे पेड़ की
शाखा पर बैठी
नन्हीं चिड़िया
रो रही थी
पेड़ भी रोया होगा
अंतिम सांस तक....
🌱🌱🌱🌱🌱🌱
कृपया अपने आस पास पर्यावरण की रक्षा कीजिये.......
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जंगल के पेड़ों ने
अपनी व्यथा सुनाई
दोस्त था तुम्हारा बचपन से
दोस्त हूँ आज भी...
तुम्हारी दिनचर्या में
साथ निभाउंगा
अंतिम यात्रा तक....
( हरे भरे वृक्ष मत काटिए, ये बसेरा है पक्षियों का और दिनचर्या का हिस्सा है हमारा)
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🙂👇👇🙂
अपनी हिफाज़त
खुद ही कीजिए जनाब
ये जिंदगी का सफर है
यहां कुत्ते को शेर बनने में
समय नहीं लगता..
🙂🙂🌞🌞🌞🌞🌞
ना हैरान हैं
ना परेशान हैं
ए जिंदगी बस इतना बता
तेरे कौन हैं हम......
😊😊😊🙂🙂🌞
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें