व्यथा मन की कही जाती नहीं
चुप्पी है की तोड़ी जाती नहीं...
धुंधली सी पीड़ा आंखों की
मन को भाती नहीं..
जिंदगी बंधी है यादों से
छोड़ी जाती नहीं...
आओ दोस्तों मिलजुल कर
कुछ क्षण बिताएं
ये जिंदगी है की
फिर दुबारा मिलती नहीं...
😊😊😊😊😊
आजा तू भी
दम ले ले घड़ी भर
ये पल फिर पायेगा कहाँ..…
😊😊😊😊😊
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें