मधुशाला



मधुशाला...

जो पीता नहीं है ; हाला..
उसको दे दो 
एक ओल्ड मोंक वाला प्याला.
उसका हर पल होगा मतवाला..
फिर पूछेगा : 
कहाँ है मेरी मधुशाला..

🙂🙂🙂🙂🙂😊😊

मधुशाला से निकलते ही
लड़खड़ाये थे कुछ कदम भी
गिरे फिर सम्हल भी गए ..
खुश हैं फिर भी आज हम...
अरे बाबा महफूज़ भी हैं
लोगों की नज़रों में आज भी..

😆😆🙂🙂🙂🙂🙂




कोई टिप्पणी नहीं: