एक सुबह जयपुर की

सवाई जय सिंह सर्किल: जयपुर के संस्थापक का स्टेच्यू 

कुल्हड़ वाली चाय के बिना यह शहर अधूरा है 

चाय की कचोरी की टपरी पर

आमेर घाटी से दिखता हुआ जल महल

जयपुर की शान : आमेर का किला...


एक सुबह जयपुर की...

ये शहर गुलाबी
सुबह उठाती है सबको
खुद नहीं सोती
यहां की हर सुबह होती है
श्री गोविंद देव जी के नाम
मंगल काले हनुमान जी
बुध प्यारे गणेश जी महाराज
यही शोहरत है
शान है और पहचान है
इस शहर की 
बस क्या कहूं
दिन- रात चलती रहती है
जयपुर की सुबह शाम
कभी बदनाम तो
हर समय होता है नाम...


कोई टिप्पणी नहीं: