ओशो कहते है
अकेलापन और एकांत में फर्क है. अकेलापन सदा उदासी लाता है और एकांत आनंद लाता है.
अगर आप घड़ीभर एकांत में रह जाएं, तो आपका रोआं-रोआं आनंद की पुलक से भर जाएगा और आप घड़ी भर अकेलेपन में रह जाएं, तो आपका रोआं-रोआं थका और उदास, और कुम्हलाए हुए पत्तों की तरह हो जाएगा.
अकेलेपन में उदासी पकड़ती है क्योंकि अकेलेपन में दूसरों की याद आती है और एकांत में आनंद आ जाता है, क्योंकि एकांत में प्रभु से मिलन होता है। वही आनंद है, और कोई आनंद नहीं है.
शुभ प्रातः मित्रों
आज का दिन मंगलमय हो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें