कविताएं - ये जिंदगी


जिंदगी क्या है
कुछ पाने की खुशी
कुछ खोने का गम
यानी हसरतों के सिवा
कुछ भी नहीं...
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂


ताश के पत्तों सी 
है ये जिंदगी 
यहां जोकर को
बादशाह बनने में 
समय नहीं लगता....
🙂🙂🙂🥺🥺🥺🥺🥺🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂


हम चलते हैं साथ मगर  
रास्ते क्यों अलग हो जाते हैं
क्यों अपने ईगो में उलझ जाते हैं
दूसरों के लिए हम क्यो 
आपस में ही उलझ जाते हैं
सपनों की चाहत में
अपनी औकात भूल जाते हैं
धीरे धीरे हम कहाँ
प्रेम बंधन की चाहत में
कहाँ से कहाँ चले जाते हैं
हमारी खुशी हो, हमारा परिवार
हमारा परिवार हो, हमारा प्यार..
चलो क्यों ना मिलजुलकर 
अपना एक प्यारा जहां बनाएं..
😊😊😊😊🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🥺


जिसकी जिंदगी
खुली किताब है
वही शख्स
मालामाल है
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🥳🥳🥳🥺🙂🙂🥂

कोई टिप्पणी नहीं: