21 अगस्त 2023
आज अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस है, सभी वरिष्ठ नागरिक मित्रों को बहुत बहुत बधाई...
ये तो सभी जानते हैं की वरिष्ठ नागरिक मतलब ; अनुभवों का खजाना और.......
सच तो ये भी है
की लड़कपन खो गया
जवानी जाती रही
कब झुर्रियों ने घेरा
कब आंख कमजोर हो गयी
कुछ चले गए
कुछ रह गए
कल का किसी को पता नहीं
फिर क्यों ना आज जश्न मनाए
कल फिर हो ना हो....
सीनियर सिटीजन मतलब
जीवन ; एक संघर्ष और
जनाज़े की तैयारी शुरू ....
😊😊😊😊😊
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें