कविताऐं

सोचता हूं मैं...

इन बड़े बड़े से
अनजाने शहरों में 
ऊंची ऊंची बिल्डिंग्स वाले
खूबसूरत शहरों में 
आदमी मौन है
लिफ्ट बोलती है
Eighth floor
(आठवां माला आ गया)
वाह रे टेक्नोलॉजी
कमाल है तेरा
इंसान को फिर से
अंगूठा छाप और
मौन कर दिया है.....
😁😁😁😁😁🙂🙂🙂🙂😀🙂🙂🙂


कोई टिप्पणी नहीं: