फिल्मी गीत


फिल्मी गीत....

वो दिल कहा से लाऊ
तेरी याद जो भुला दे
मुझे याद आने वाले
कोई रास्ता बता दे
वो दिल कहा से लाऊ
तेरी याद जो भुला दे

रहने दे मुझ को अपने
कदमों की खाक बनाकर
जो नहीं तुझे गवारा
मुझे ख़ाक में मिला दे
वो दिल कहा से लाऊ
तेरी याद जो भुला दे

मेरे दिल ने तुज को चाहा
क्या यही मेरी खता हैं
मन कहता हैं लेकिन
ऐसी तो ना सजा दे
वो दिल कहा से लाऊ
तेरी याद जो भुला दे
मुझे याद आने वाले
कोई रास्ता बता दे

फिल्म : भरोसा 1963

कोई टिप्पणी नहीं: