जिंदगी एक सफर....

जिंदगी एक सफर.... 

प्रसिद्ध गायक मुकेश जी के  गीत ... जो जिंदगी के सफर की दास्तान कहते हैं... 
एक गीतों भारी दास्तान

शादी से पहले..
"चाँद सी मेहबूबा हो मेरी 
ऐसा कब मैंने सोचा था,
हाँ तुम बिल्कुल वैसी हो 
जैसा मैंने सोचा था" 


शादी के बाद ...
"कभी कभी मेरे दिल में 
ख्याल आता है 
कि जैसे तुमको बनाया गया है 
मेरे लिए"

जिंदगी के सफर में......
"एक प्यार का नगमा है ,
मौजो की कहानी है 
जिंदगी और कुछ भी नही 
तेरी मेरी कहानी है"

फिर एक दिन.......
"दुनिया बनाने वाले 
क्या तेरे दिल मे समाई, 
तूने काहेको दुनिया बनाई ,
तुने काहे को दुनिया बनाई"


जब बुढ़ापा घेरने लगे...
"मैं पल दो पल का शायर हूँ 
पल दो पल मेरी कहानी है 
पल दो पल मेरी हस्ती है 
पल दो मेरी जवानी है"
   
 
और फिर एक दिन...
इक दिन बिक जाएगा, 
माटी के मोल
जग में रह जाएंगे 
प्यारे तेरे बोल...
😊😊😊😊

कोई टिप्पणी नहीं: