बाड़ा पदमपुरा जयपुर

श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र
बाड़ा पदमपुरा, जयपुर

बाड़ा पदमपुरा राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा नामक कस्बे के पास है. यह धार्मिक जगह जयपुर से करीब 35 किमी की दूरी पर स्थित है

मंदिर के बारे में कहा जाता है कि मूला जाट नाम के व्यक्ति को मकान की नींव खोदते वक्त भगवान पद्मप्रभु की पत्थर की मूर्ति निकली थी. कहते हैं की प्रभु  की मूर्ति के दर्शन और मंदिर बनने के बाद गांव में फैली महामारी का प्रकोप खत्म हुआ, खुशहाली आई और पानी की कमी भी पूरी हो गई .

सफेद मार्बल से बना यह खूबसूरत मंदिर बहुत ही सुंदर है मंदिर के अंदर भगवान महाप्रभु की  विशाल, मनमोहक, आकर्षक और प्रभावशाली मूर्ति है. प्रभु के दर्शन कर दर्शनार्थी अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए प्रार्थना और पूजा करते हैं.

मंदिर के विशाल क्षेत्र में सुंदर बगीचे, यात्रियों के ठहरने का स्थान (यह सुविधा केवल जैनियों के लिए ही है) , भोजनशाला और शांत आध्यात्मिक वातावरण है. सफेद मार्बल से बने इस मंदिर की खूबसूरती बहुत ही सुंदर और मनभावन है..

जय हो महाप्रभु 


यादें : जुलाई 2019


कोई टिप्पणी नहीं: