कविताएं

कविता : उपदेश....
कितना आसान होता है; उपदेश देने और उस पर अमल करना उतना ही मुस्किल


पाइप से गाड़ी धोने वाला कहता है
पानी बचाओ

जंगल काटने वाले कहते है
पेड़ बचाओ

सिगरेट पीने वाला डॉक्टर कहता है
धुम्रपान मत करो

दारू बनाने वाला लिखता है
7 साल पुरानी वाइन पीयो
और सरकार उसी बोतल पर लिखवाती है
शराब स्वस्थ के लिए हानिकारक है

पर्यावरण की देखभाल वाला कहता है
गर्मी बहुत है full AC चलाओ

एक गरीब ही है
जो बिचारा
ना पानी बर्बाद करता है
ना AC में रहता है
ना सिगरेट पीता है।

कहीं आप भी तो
"पर उपदेश कुशल बहुतेरे" तो नहीं हो ना
😎😎😄😄

कोई टिप्पणी नहीं: