गीता उपदेश....
कृष्ण भगवान गीता में कहते हैं ....
कर्म का
धर्म से अधिक महत्व है
क्योंकि धर्म करके
भगवान से माँगना पड़ता है
पर कर्म करने पर
भगवान स्वयं फल देता है...
कृष्ण वंदे जगतगुरूम
🕉️🙏🕉️
रिश्ता
रिश्ता वह होता है
जिसमें भावना होती है
मेरे साथ हँसो लेकिन मुझपर कभी नही,
मेरे साथ रोओ लेकिन मेरी वजह से कभी नही,
जिंदगी से प्यार करो
तभी तुम खुदसे प्यार कर पाओगे..
रिश्ते दिलो में प्यार लेकर बसते है
जहाँ ईगो, पैसा, नफरत और जलन जैसी बातों के लिये
कोई जगह ही नही होती..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें