फिल्मी गीत

फिल्मी गीत......

बाबुल की दुआएँ लेती जाजा तुझको सुखी संसार मिलेमैके की कभी ना याद आएससुराल में इतना प्यार मिले.....
बाबुल की दुआएँ लेती जाजा तुझको सुखी संसार मिले
नाज़ों से तुझे पाला मैंनेकलियों की तरह फूलों की तरहबचपन में झुलाया है तुझकोबाँहों ने मेरी झूलों की तरहमेरे बाग़ की ऐ नाज़ुक डालीतुझे हर पल नई बहार मिलेमैके की कभी ना याद आएससुराल में इतना प्यार मिले.....

जिस घर से बँधे हैं भाग तेरेउस घर में सदा तेरा राज रहेहोंठों पे हँसी की धूप खिलेमाथे पे ख़ुशी का ताज रहेकभी जिसकी जोत न हो फीकीतुझे ऐसा रूप सिंगार मिलेमैके की कभी ना याद आएससुराल में इतना प्यार मिले....

बीतें तेरे जीवन की घड़ियाँआराम की ठंडी छाँव मेंकाँटा भी न चुभने पाए कभीमेरी लाड़ली तेरे पाँवों मेंउस द्वार से भी दुख दूर रहेंजिस द्वार से तेरा द्वार मिलेमैके की कभी ना याद आएससुराल में इतना प्यार मिले....
बाबुल की दुआएँ लेती जाजा तुझको सुखी संसार मिलेबाबुल की दुआएँ लेती जा

फिल्म : नील कमल

कोई टिप्पणी नहीं: