यारो...
ओल्ड मोंक और तन्हाई का
अपना ही अलग अंदाज है
दोनों अपनी अपनी मस्ती में मस्त..
😊😊😊
जीवन मरण की
चिंता छोड़ो
ले आओ साकी
ओल्ड मोंक का प्याला
नाचेंगे, गाएंगे और झूमेंगे
जम के आज
ना जाने कल क्या है होने वाला...
😊😊😊😊😊
सजी है संवरी है
रंगीन बोटल में
ओल्ड मोंक हाला .....
ले आओ साकी
मेरा प्याला
फिर से इस बूढ़े साधू ने
इमोशनल कर डाला.....
😆😆😆
ये तन्हा शाम
जब भी आती है
यादों के चिराग़
जल उठते हैं...
😍😍🙂
जिंदगी चलती रही
हम कविता गढ़ते रहे
जिंदगी एक किताब
ना जाने कब पूरी हो जाय...
🙏🕉️🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें