गरम मौसम है
इसका इलाज लाया हूं
मैं तुम्हारे लिए
एक पेग यादों का
और अपने लिए
विस्की लाया हूं...
🙂🙂🙂🙂🙂🙂
लिखने का मजा तो
तब आता है
जब पढ़ने वाला भी
समझदार हो
चाहे खत हो
या किताब
या अदना सा दिल..
🙂🙂🙂🙂🙂🙂
मेरी आंखों मे
मत झांकना दोस्तो
ये बडी मासूम हैं...
🤣🤣🤣🤣🤩
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें