प्यार....
प्यार
एक भावना है....
कोई छुपाता है,
प्यार इजहार है....
कोई बताता है,
प्यार बेवफाई है...
कोई रुलाता है,
प्यार तो त्याग है
कोई रो के भी हंसाता है,
प्यार करते तो हैं सभी
कोई अजमाता है
कोई निभाता है......
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂
कोई छुपाता है,
कोई बताता है,
कोई रुलाता है,
कोई हंसाता है,
प्यार तो हर किसी को
किसी से हो ही जाता है,
फर्क तो इतना है
कि कोई अजमाता है
और कोई निभाता है!
🙂🙂🙂🙂🙂
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें