दिन और रात


दिन और रात...

सूरज दिन में आता है
नई उमंगे लाता है
रात आती है
यादों के पल
लहराते हैं....

प्रगति है दिन
रात आराम है
हे इंसान 
पल पल का आनंद ले
क्योंकि
ये जिंदगी ना मिलेगी दुबारा.....
😊😊😊😊

कोई टिप्पणी नहीं: