सिटी पार्क, मानसरोवर जयपुर, जयपुर की शान में एक और नया बेहतरीन पार्क जिसको विदेशी तर्ज पर बनाया गया है.. प्राकृतिक रूप से इसे बहुत सुन्दर तरीके से सजाया भी गया है..
राजस्थान का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज इसी पार्क में लगाया गया है तथा इस पार्क में जोगिंग ट्रैक के अलावा सेल्फी प्वाइंट, स्कल्पचर आर्ट, झरने, फूलों के बगीचे और सुंदर लैंडस्केप का भी बखूबी ध्यान रखा गया है.. अगर आपके पास समय की कमी है तो 100 रुपए प्रति व्यक्ति आप रथनुमा बैटरी चालित वाहन में बैठकर पार्क का पूरा राउंड ले सकते हो.. सच में यह पार्क स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों के लिए भी एक बेहतरीन जगह बन चुका है..
शाम को रोशनी में नहाया ये पार्क किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें